हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में दिनदहाड़े युवक पर हमला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े राहगीर पर चाकू से हमले की कोशिश और बेदम पिटाई का वीडियो वायरल। सड़क पर मची चीख-पुकार की पूरी कहानी पढ़ें।
गरियाबंद जिले से एक ऐसा सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के नदी मोड़ में कल देर शाम दिनदहाड़े एक युवक ने बीच सड़क पर राहगीर को चाकू दिखाकर जानलेवा हमला करने की कोशिश की। जब राहगीर ने विरोध किया तो उस पर लात-घूंसे बरसाकर बेदम कर दिया गया। पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गरियाबंद में दिनदहाड़े युवक पर हमला
गरियाबंद में दिनदहाड़े युवक पर हमला सड़क बनी रिंग कैमरे में कैद गुंडा स्टाइल हमला
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक, राह चलते एक आम नागरिक को पहले गालियां देता है, फिर अचानक हमला कर देता है। पहले मुक्के और थप्पड़, फिर लातों की बौछार और अंत में जेब से चाकू निकालकर डराने की कोशिश! मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे, किसी ने रोकने की हिम्मत नहीं की। लेकिन किसी जागरूक शख्स ने यह पूरा वाकया मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
लिंक पर क्लिक करके देखे घटना का वीडियो…..
https://youtube.com/shorts/0lkwu9O-RwQ?si=34Q1rw-GTTQa60cF
पुलिस ने दबोचा आरोपी, पूछताछ जारी
घटना की जानकारी होने के बाद फिंगेश्वर पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नशे में था और पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया। मामले में चाकू लहराने, सार्वजनिक स्थल पर हिंसा और जानलेवा हमले की धाराएं लगाई गई हैं। पूछताछ जारी है।
सोशल मीडिया में आक्रोश, सुरक्षा पर सवाल
इस घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि जब दिनदहाड़े बीच सड़क पर ऐसा हमला हो सकता है, तो आम आदमी कितनी सुरक्षित है?
यह भी देखे …...तिनका भी न टूटे हमारे मेहमान का साइबेरियाई पक्षियों की खातिर गांव ने रचा सुरक्षा का ऐसा किला कि मोबाइल टॉवर भी नहीं लगने दिया ।