नौकरी दिलाने का झांसा 17 लाख की ठगी फिंगेश्वर का मुकेश धीवर आखिरकार चढ़ा पुलिस के हत्थे ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

राजिम पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाले मुकेश धीवर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी की थी।

गरियाबंद नौकरी के सपने दिखाकर युवाओं से लाखों की ठगी करने वाला ठग आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। गरियाबंद पुलिस ने 17 लाख 15 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी मुकेश कुमार धीवर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।

2018 से 2019 तक चलता रहा ‘सरकारी नौकरी’ का झांसा

आरोपी मुकेश धीवर ने खुद को ऊंचे संपर्क वाला बताते हुए बहेरापाल के तामेश्वर साहू और अन्य युवाओं से कहा कि वह सरकारी विभागों में नौकरी लगवा सकता है। पीड़ितों से किस्तों में कुल 17 लाख 15 हजार रुपये ऐंठ लिए। जब लंबे समय तक नौकरी नहीं लगी, तो संदेह हुआ और शिकायत दर्ज कराई गई।


थाना राजिम में मामला दर्ज, पुलिस ने 48 घंटे में किया धरदबोच

थाना राजिम में धारा 420, 294, 506 IPC के तहत केस क्र. 157/2025 दर्ज हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी राजिम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कबीर नगर, रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। उसके कब्जे से चेकबुक, आधार, पैन कार्ड, ATM कार्ड, मोबाइल जब्त किए गए।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान

नाम: मुकेश कुमार धीवर
पिता: स्व. नंद कुमार
उम्र: 38 वर्ष
निवासी: ग्राम संड़ी, वार्ड क्रमांक 08, स्कूलपारा, थाना मंदिर हसौद, जिला रायपुर
वर्तमान पता: कबीर नगर, रायपुर


गरियाबंद पुलिस की तेज कार्रवाई ने एक ठग के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। फिंगेश्वर और राजिम क्षेत्र के युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि धोखाधड़ी के ऐसे गिरोह अब गांव-गांव में एक्टिव हैं।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!