बहनजी हेल्थ केयर लिमिटेड का गरियाबंद चैप्टर बंद अब आएगा नया एपिसोड डॉ. नवरत्न के साथ ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

बहनजी हेल्थ केयर लिमिटेड का गरियाबंद चैप्टर बंद गरियाबंद CMHO गार्गी यादव और बहन सृष्टि के खिलाफ शिकायतों के बाद ट्रांसफर। सिविल सर्जन के लिए वाय.के. ध्रुव की एंट्री रिपोर्ट पढ़ें।

गरियाबंद, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने गरियाबंद में चल रहे बहनों के स्वास्थ्य साम्राज्य पर आखिरकार कल देर रात सील लगा दी है। बहुचर्चित सीएमएचओ डॉ. गार्गी यादव को धमतरी डिमोशन करते हुए ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि उनकी छोटी बहन सृष्टि यादव पहले ही रायपुर रवानगी पा चुकी थीं। यानी बहनजी हेल्थ केयर लिमिटेड की शाखा अब गरियाबंद में बंद कर दी गई है। नए सीएमओ धमतरी जिले के कुरूद रवाना होकर से गरियाबंद में सीएमएचओ की जिम्मेदारी संभालेंगे ।

लगभग डेढ़ सालों तक चला बहन-बहन का साम्राज्य, अब विभाग ने बजा दी छुट्टी की सीटी।


उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ गार्गी यादव पर लंबे समय से दबाव, धमकियां और अनुशासन के दुरुपयोग के आरोप लगते रहे। वहीं बहन सृष्टि यादव पर तो डॉक्टरों ने खुलेआम आरोप लगाए कि वे अपनी बड़ी बहन की पोस्ट का इस्तेमाल करके स्वास्थ्य कर्मियों को मेंटल फिटनेस चैलेंज देती रहीं।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्यकर्मी ने बताया

यहां बीमारी से ज़्यादा डर बहनों के फोन कॉल का था। अब कम से कम स्टेथेस्कोप की जगह सांसें तो चलेंगी।

नए एपिसोड की शुरुआत गरियाबंद को मिलेंगे दो नए चेहरे।
डॉ. गार्गी यादव के स्थान पर अब गरियाबंद में सीएमएचओ बनाए गए हैं डॉ. यू.एस. नवरत्न। वहीं सिविल सर्जन की कुर्सी के लिए बेमेतरा से वाय.के. ध्रुव को भेजा गया है। पुराने प्रभारी को हटाया गया, पर नए ध्रुव की एंट्री से संदेश साफ है अब स्वास्थ्य विभाग भी गरियाबंद को ICU से जनरल वार्ड में लाना चाहता है।

डॉक्टर बिनकर की शिकायतों को माना गया ट्रिगर पॉइंट,
जिन्होंने तनख्वाह में गड़बड़ी और प्रशासनिक मनमानी के मसले उठाए थे। और जैसा कि होता आया है, शिकायत पहुंची नहीं कि ट्रांसफर आदेश निकल गया।

Pairi Times 24×7 ने पिछले कई महीनों से गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी गड़बड़ियों, डॉक्टरों की शिकायतों और अनुशासनहीन कार्यशैली की खबरों को लगातार प्रमुखता से उठाया। खास तौर पर सीएमएचओ गार्गी यादव और उनकी बहन सृष्टि यादव से जुड़े विवादों, कर्मचारियों पर बनाए जा रहे दबाव और गलत तरीके से वेतन निकासी जैसे मामलों को विस्तार से रिपोर्ट किया, जो अंततः विभागीय कार्रवाई और तबादलों की वजह बना।

अब देखना है कि डॉक्टर नवरत्न और ध्रुव की जोड़ी गरियाबंद को स्वास्थ्य संकट से निकाल पाएगी या ये भी अगली लिस्ट में होंगे।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!