गरियाबंद में RSS का परिचय वर्ग युवाओं को शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक शक्ति से लैस करने की तैयारी!

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद में RSS का परिचय वर्ग 29 जून से 6 जुलाई तक आयोजित परिचय वर्ग में युवाओं को शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानिए पूरी जानकारी, शुल्क, समय और स्थान।


गरियाबंद कृषि उपज मंडी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का विशेष परिचय वर्ग आयोजित होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्र को संगठित और शक्तिशाली बनाना है। संघ के मुताबिक, संगठन ही राष्ट्र की असली ताकत है और इसी को मजबूत करने के लिए यह 99 वर्षों से लगातार समाज को संगठित करने का काम कर रहा है। इस बार संघ के परिचय वर्ग में युवाओं को दण्ड संचालन, योगासन, देशभक्ति गीत और बौद्धिक सत्रों के जरिए शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनाने की कवायद की जाएगी। प्रशिक्षण की अवधि 29 जून 2025 से 6 जुलाई 2025 तक तय की गई है, जिसमें रोज सुबह 6:00 बजे से 8:30 बजे तक क्लास ली जाएंगी।

गरियाबंद में RSS का  परिचय वर्ग

गरियाबंद में RSS का परिचय वर्ग

गरियाबंद में RSS का परिचय वर्ग जाने क्यों है यह वर्ग खास?

स्थान: कृषि उपज मंडी, गरियाबंद

शुल्क: मात्र 100 रुपए

वेशभूषा: नेकर (बर्मूडा), लोवर, टी-शर्ट

आवश्यक सामग्री: दण्ड, योगा मेट, पानी की बोतल, कॉपी-पेन

विशेष अनुरोध शाखा लगने से 10 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य

संघ का कहना है कि इस वर्ग के माध्यम से युवाओं के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होगी और हर व्यक्ति राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका समझ सकेगा। वर्ग में शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ बौद्धिक विकास पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि समाज के हर वर्ग के लोग संगठित और सशक्त बन सकें।

संघ के अनुसार

राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति भक्ति और समर्पण के भाव से जुड़कर अगर स्वयं को शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक रूप से उन्नत बनाए, तो एक संगठित और शक्तिशाली भारत का निर्माण संभव है। यह आयोजन गरियाबंद के युवाओं में जबरदस्त उत्साह भरने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि बड़ी संख्या में लोग इसमें भाग लेकर संघ के मूल विचारों और राष्ट्र सेवा के संकल्प से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें…तबादले का ताबीज़ गरियाबंद में कुर्सी गई, कहानी रह गई, कोई इनाम का हकदार तो कोई फजीहत का शिकार विभाग में सर्जरी नहीं, सियासी टांके लगे!

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!