धमतरी हत्या मामला मामूली विवाद ने ली जान घर में घुसकर लाठी-डंडे और चाकू से हमला, बुजुर्ग पिता की मौत, परिवार के 4 लोग घायल ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

धमतरी हत्या मामला मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष, घर में घुसकर सात लोगों ने मचाई तबाही कुरूद के कोड़ेबोड गांव में मामूली विवाद ने लिया खूनी मोड़, सात लोगों ने घर में घुसकर किया हमला, बुजुर्ग की मौत, परिवार के 4 लोग घायल, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरेझर चौकी के ग्राम कोड़ेबोड में मामूली बात पर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। देर रात दो पक्षों के बीच शुरू हुए झगड़े के बाद आक्रोशित सत्यम नागरची के परिवार ने रमेश नवरंगे के घर पर धावा बोल दिया। हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसते ही लाठी, डंडे और चाकू से परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग गोपाल नवरंगे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बेटे रमेश और जितेंद्र नवरंगे के साथ बहू और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

धमतरी हत्या मामला

धमतरी हत्या मामला

धमतरी हत्या मामला थाने से लौटते ही टूट पड़ा हमला, आरोपियों ने घर में मचाया कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार, रमेश नवरंगे और सत्यम नागरची के बीच मामूली विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत नवरंगे परिवार ने थाने में दर्ज करवाई थी। लेकिन थाने से लौटते ही सत्यम नागरची के पक्ष के लोग नवरंगे के घर पहुंच गए और बेरहमी से हमला कर दिया। रमेश और जितेंद्र को बुरी तरह जख्मी हालत में कुरूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा, एक आरोपी अभी फरार

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 7 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296(ख), 115(2), 351(2), 103(1), 191(3), 331(8) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गांव में फैली दहशत,लोग बोले आरोपियों को मिले कड़ी सजा

कोड़ेबोड और आसपास के ग्रामीणों में इस बर्बर घटना को लेकर भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि मामूली विवाद को लेकर इस तरह घर में घुसकर हमला करना बेहद शर्मनाक और डरावना है। गांववालों ने प्रशासन से आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई ऐसी दुस्साहसिक हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

यह भी देखे ….NHM नियमितीकरण आंदोलन संविदा कर्मियों की अनसुनी फरियाद मानसून सत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मौसमी बुखार चढ़ाने की तैयारी ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!