छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले 30 जून 2025 किसानों से लेकर लॉजिस्टिक हब तक… सीएम विष्णु देव साय की कैबिनेट ने किए 7 बड़े धमाकेदार फैसले ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले 30 जून 2025 छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने किसानों, कारोबारियों और युवाओं के लिए 7 बड़े फैसले लिए, कृषक उन्नति योजना से लेकर लॉजिस्टिक पॉलिसी तक जानें पूरी खबर।

गरियाबंद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कई बमबारी फैसले हुए, जिनसे किसानों से लेकर कारोबारियों और बेरोजगार युवाओं तक की किस्मत बदल सकती है। आइए जानिए कैबिनेट के ये 7 बड़े धमाके —

छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले 30 जून 2025

छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले 30 जून 2025

छत्तीसगढ़ कैबिनेट फैसले 30 जून 2025 धान छोड़ो, मक्का-तिलहन लगाओ

खरीफ 2025 में पंजीकृत किसानों को अब धान की जगह दलहन, तिलहन या मक्का उगाने पर भी कृषक उन्नति योजना का फायदा मिलेगा। मतलब अब धान नहीं बोया तो भी बोनस से कोई नहीं रोकेगा!

छत्तीसगढ़ पेंशन फंड: रिटायरमेंट में पैसों की टेंशन खत्म!

सरकारी कर्मचारियों के पेंशन भुगतान की सुविधा के लिए नया पेंशन फंड बनेगा। इसके लिए विधेयक-2025 का मसौदा पास किया गया।

ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड: मंदी में भी बजट रहेगा मजबूत

राजस्व में भारी उतार-चढ़ाव और मंदी से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड का गठन होगा।

छत्तीसगढ़ बनेगा लॉजिस्टिक हब, सस्ती होगी गोदाम सुविधा

लॉजिस्टिक पॉलिसी-2025 से राज्य में ड्राई पोर्ट, इनलैंड कंटेनर डिपो स्थापित होंगे, MSMEs को निर्यात में मिलेगा मौका, युवाओं को भी मिलेंगे रोजगार के नए मौके।

जन विश्वास विधेयक: छोटे-छोटे मामलों में कोर्ट कचहरी का झंझट खत्म

जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक-2025 से कई पुराने प्रावधानों को गैर-अपराधी घोषित किया गया, जिससे न्यायालयीन मामलों की संख्या घटेगी और लोगों को मिलेगी राहत।

जर्जर बिल्डिंगों में नई चमक: 7 शहरों में होंगे रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट

शांति नगर रायपुर से लेकर कटघोरा कोरबा तक 7 स्थानों पर पुराने भवन और अनुपयोगी जमीनों का रिडेवलपमेंट होगा।

प्रमोशन का शॉर्टकट: 5 साल की जगह 2 साल में मिलेगा उन्नति का मौका!

पंजीयन विभाग में उच्च श्रेणी लिपिकों के प्रमोशन के लिए न्यूनतम सेवा अवधि सिर्फ 2 साल कर दी गई है।

यह भी पढ़ें …..बढई पारा स्कूल जर्जर इमारत में ज्ञान का कारोबार, बच्चों की किस्मत ईश्वर के भरोसे।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!