हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में देर रात चोरों की साज़िश कोकड़ी में देर रात चोरों ने दो जगह ताले तोड़कर नगदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया, पुलिस CCTV के आधार पर जांच में जुटी।
गरियाबंद शहर में देर रात में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कोकड़ी इलाके में चोरों ने दो ठिकानों पर धावा बोलकर ताले तोड़े और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना रात 9 से 10 बजे के बीच बताई जा रही है, जब सन्नाटे का फायदा उठाकर शातिर चोर नापतौल विभाग और उसके बाजू के मकान में घुस गए।

गरियाबंद में देर रात चोरों की साज़िश
गरियाबंद में देर रात चोरों की साज़िश, नापतौल विभाग बना निशाना, मगर खाली हाथ लौटे चोर!
सूत्रों के अनुसार सबसे पहले चोरों ने नापतौल विभाग के दफ्तर का ताला तोड़ा, लेकिन वहां से कुछ भी हाथ नहीं लगा। इसके बाद उनकी नजर विभाग के बाजू वाले मकान पर पड़ी, जहां असली ‘खज़ाना’ उनका इंतजार कर रहा था।

सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ
मकान से नगदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने की पुष्टि हुई है। चोरी की इस वारदात के बाद मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
CCTV फुटेज से चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि फुटेज से जल्द ही चोरों की पहचान कर ली जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें……पीएम आवास रिश्वत मामला 2 साल तक दौड़ता रहा 5 हजार भी दे दिए फिर भी खाली हाथ ।