हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
रायपुर अभनपुर हाइवे हादसा रायपुर-अभनपुर हाइवे पर केन्द्री गांव के पास स्लीपर बस और हाइवा में जोरदार टक्कर, 3 यात्रियों की मौत और 6 से अधिक घायल। पढ़ें पूरी खबर
गरियाबंद सुबह का सन्नाटा और घना कोहरा… तभी रायपुर-अभनपुर हाइवे पर केन्द्री गांव के पास तेज रफ्तार स्लीपर बस और हाइवा के बीच ऐसी भीषण भिड़ंत हुई कि पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा। रॉयल ट्रेवल्स की जगदलपुर-रायपुर बस ने सामने से आ रहे हाइवा को टक्कर मार दी, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए और यात्री सीटों से उठकर हवा में उछल गए। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

रायपुर अभनपुर हाइवे हादसा
रायपुर अभनपुर हाइवे हादसा सुबह 4 बजे की है घटना, हादसे की आवाज से कांप उठा इलाका
जानकारी के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाला हादसा मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हुआ। केन्द्री गांव के लोग तेज धमाके से नींद से जाग उठे। देखा तो सड़क किनारे स्लीपर बस और हाइवा एक-दूसरे में बुरी तरह फंसे पड़े थे। हादसे में बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री सीटों में फंस गए।
पुलिस और क्रेन की मदद से घायलों का रेस्क्यू, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
हादसे की खबर मिलते ही अभनपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार बस में 20 यात्री सवार थे, जिनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं।
जगदलपुर से रायपुर जा रही थी रॉयल ट्रेवल्स की बस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रॉयल ट्रेवल्स की यह बस जगदलपुर से रायपुर जा रही थी। हादसे के वक्त ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे हाइवा में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे जा गिरे और यात्री बुरी तरह फंस गए।
हाइवे पर रफ्तार का कहर – पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही को हादसे की वजह माना है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद रायपुर-अभनपुर हाइवे पर कुछ घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
यह भी पढ़ें …..नगरीय प्रशासन तबादला छत्तीसगढ़ नगरी निकाय में थोक के भाव में तबादले देखिए गरियाबंद के अधिकारियों को कहां मिली जिम्मेदारी ।