हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में राजस्व अफसरों का तबादला कलेक्टर ने जारी किया बड़ा तबादला आदेश, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की जिम्मेदारियां बदलीं, पढ़ें पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।
गरियाबंद, 4 जुलाई 2025। जिला कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश ने गरियाबंद जिले की राजस्व व्यवस्था में हलचल मचा दी है। कलेक्टर के हस्ताक्षरित आदेश के मुताबिक 12 राजस्व अधिकारियों के कार्यस्थल में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस तबादले से न सिर्फ अफसरों की जिम्मेदारियां बदल गई हैं, बल्कि कई तहसीलों में प्रशासनिक समीकरण भी नया मोड़ ले सकते हैं।

गरियाबंद में राजस्व अफसरों का तबादला
गरियाबंद में राजस्व अफसरों का तबादला क्यों खास है ये तबादला?
राजस्व विभाग में लंबे समय से स्थिर पदस्थापना से कई कामों में सुस्ती देखी जा रही थी, जिसे अब इस फेरबदल से दूर करने की कोशिश की गई है। गरियाबंद के कई संवेदनशील इलाकों में नए चेहरे भेजे गए हैं, जिससे विकास और राजस्व वसूली में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
गरियाबंद कलेक्टर का तबादला आदेश अधिकारियों की नई पोस्टिंग सूची
1️⃣ श्री अजय कुमार चंद्रवंशी, तहसीलदार
🔹 वर्तमान: तहसीलदार राजिम
🔹 नवीन: तहसीलदार देवभोग
2️⃣ श्री अजय कुमार देवांगन, नायब तहसीलदार
🔹 वर्तमान: नायब तहसीलदार देवभोग
🔹 नवीन: यथावत (कोई बदलाव नहीं)
3️⃣ श्री सुशील कुमार भोई, प्रभारी तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभिलेख
🔹 वर्तमान: अमलीपदर
🔹 नवीन: यथावत (कोई बदलाव नहीं)
4️⃣ श्री रमेश कुमार मेहता, तहसीलदार
🔹 वर्तमान: तहसीलदार छुरा
🔹 नवीन: तहसीलदार मैनपुर
5️⃣ श्री चितेश कुमार देवांगन, तहसीलदार
🔹 वर्तमान: तहसीलदार देवभोग
🔹 नवीन: तहसीलदार गरियाबंद
6️⃣ सुश्री अवंतिका गुप्ता, नायब तहसीलदार
🔹 वर्तमान: नायब तहसीलदार गरियाबंद
🔹 नवीन: यथावत (कोई बदलाव नहीं)
7️⃣ श्री योगेन्द्र कुमार देवांगन, नायब तहसीलदार
🔹 वर्तमान: नायब तहसीलदार फिंगेश्वर
🔹 नवीन: नायब तहसीलदार गरियाबंद
8️⃣ श्री गैंदलाल साहू, तहसीलदार
🔹 वर्तमान: तहसीलदार मैनपुर
🔹 नवीन: तहसीलदार छुरा
9️⃣ श्री डोनेश्वर साहू, प्रभारी नायब तहसीलदार/सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख
🔹 वर्तमान: प्रभारी नायब तहसीलदार गरियाबंद
🔹 नवीन: प्रभारी नायब तहसीलदार पाण्डुका (छुरा)
🔟 सुश्री अंजली खलखो, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी तहसीलदार
🔹 वर्तमान: प्रभारी तहसीलदार फिंगेश्वर
🔹 नवीन: यथावत (कोई बदलाव नहीं)
1️⃣1️⃣ श्री मयंक कुमार अग्रवाल, तहसीलदार
🔹 वर्तमान: तहसीलदार गरियाबंद
🔹 नवीन: तहसीलदार राजिम
1️⃣2️⃣ श्री तारेन्द्र ठाकुर, नायब तहसीलदार
🔹 वर्तमान: नायब तहसीलदार छुरा
🔹 नवीन: नायब तहसीलदार राजिम
भू-अभिलेख शाखा के अफसरों का वेतन यथावत
आदेश में साफ किया गया है कि श्री सुशील कुमार भोई और श्री डोनेश्वर साहू का वेतन-भत्ता उनके मूल कार्यालय भू-अभिलेख शाखा गरियाबंद से ही आहरित होगा, भले ही उनकी जिम्मेदारी कहीं भी हो।
यह भी पढ़ें…..शानदार RailOne ऐप लॉन्च यात्रियों को 7 शानदार सुविधाओं से मिलेगी बल्ले-बल्ले अब हर सेवा बस एक क्लिक दूर ।