हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
खाद-बीज घोटाले पर मैनपुर में कांग्रेस का जंगी घेराव मैनपुर में खाद बीज की कमी पर कांग्रेस का जंगी धरना, सहकारी समिति का घेराव, पुलिस बल तैनात, कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप।
गरियाबंद मैनपुर में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने खाद-बीज की भारी किल्लत और कालाबाजारी के खिलाफ ऐसा उग्र प्रदर्शन किया कि इलाके में अफरातफरी मच गई। कांग्रेसियों ने 12 बजे दिन में जंगी रैली निकाल सहकारी समिति का घेराव कर लिया और भाजपा सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाए। मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भारी बल तैनात कर दिया।

खाद-बीज घोटाले पर मैनपुर में कांग्रेस का जंगी घेराव
खाद-बीज घोटाले पर मैनपुर में कांग्रेस का जंगी घेराव
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की विष्णुदेव सरकार गांव-गांव शराब पहुंचा रही है लेकिन किसानों को जरूरी डीएपी और उर्वरक मुहैया नहीं करा पा रही। मक्का की बुआई 75% पूरी हो गई, किसान ओडिशा से महंगे दामों में खाद-बीज लाने मजबूर हैं।
सप्ताह भर में मांग पूरी नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन
महामंत्री गेंदू यादव ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा, सप्ताहभर में खाद-बीज नहीं मिला तो उग्र आंदोलन होगा और जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी। युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश ने वनांचल की बदहाली पर तंज कसते हुए कहा, स्कूल भवन खंडहर हैं, बच्चे झोपड़ियों में पढ़ने मजबूर हैं और सरकार को परवाह नहीं।महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर बरसते हुए कहा, किसान, छात्र, मजदूर, व्यापारी सब त्रस्त हैं। सरकार ने अन्नदाता की कमर तोड़ दी है।
लोग जुड़ते गए कारवां बढ़ता गया
धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर नेहाल नेताम, रूपेन्द्र सोम, महानसिंह ध्रुव, तीव सोनी, और एनएसयूआई अध्यक्ष सोनू यादव समेत दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने एसडीएम मैनपुर को ज्ञापन सौंपा। दूसरी ओर, प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए और पुलिस बल तैनात कर दिया।
सरकार के पास स्टॉक नहीं मगर बाजार में ऊंचे दामों पर उपलब्ध
कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेशभर में खाद-बीज की जबरदस्त कालाबाजारी चल रही है। खुले बाजार में महंगे दामों पर खाद-बीज आसानी से मिल रहा है, लेकिन सहकारी समितियों में किसान लाइन में लगकर भी खाली हाथ लौट रहे हैं, जिससे खरीफ सीजन की तैयारी प्रभावित हो रही है। इस घेराव-धरने ने मैनपुर की राजनीति में भूचाल ला दिया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा सरकार इस आग को कैसे बुझाएगी।
यह भी पढ़ें….करंट का किलर बोर कदलीमुड़ा के युवक की दर्दनाक मौत से गांव में मातम, देवभोग पुलिस जांच में जुटी ।