हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
खुटगांव में ताश के महारथियों का महासम्मेलन गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के खुटगांव में 4 जुआरियों को ताश के 52 पत्तों और 1250 रुपये नगद के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। पढ़िए पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।
गरियाबंद जिले के खुटगांव में आज एक बेहद रोमांचक ताश महासमर का भांडाफोड़ हुआ। देवभोग पुलिस ने अपनी सुपरहिट गश्ती टीम के साथ अचानक रेड मारकर 4 जुआरियों को ताश के पत्तों समेत मौके से रंगे हाथ धर दबोचा। इस ऐतिहासिक रेड में पुलिस ने कुल 1250 रुपये नगद और 52 पत्तों की खतरनाक गड्डी जब्त कर अपनी ताश पकड़ने की कला का भी शानदार प्रदर्शन किया!

खुटगांव में ताश के महारथियों का महासम्मेलन
खुटगांव में ताश के महारथियों का महासम्मेलन गिरफ्तारी से गांव में फैली सनसनी!
ग्राम खुटगांव के ‘ताश प्रेमियों’ ने प्राथमिक शाला के सामने सार्वजनिक स्थल को ही कैसीनो बना रखा था। मदन साव (30), सुशांत पटेल (19), मिश्री लाल यादव (32) और किरटी साव (55) – ये चारों खुटगांव के ‘ताश के महारथी’ माने जाते हैं, लेकिन अफसोस! पुलिस की घेराबंदी में इनका ‘फ्लश’ फेल हो गया।
पुलिस का मास्टरस्ट्रोक
वरिष्ठ अधिकारियों के जुए-सट्टे के खिलाफ सख्त निर्देशों के बाद थाना प्रभारी देवभोग की अगुवाई में मुखबिर से मिली ‘पक्की खबर’ पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। गवाहों की मौजूदगी में चारों खिलाड़ियों को जुआ एक्ट की धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सबूत के तौर पर जप्ती पत्रक बनाकर नगदी और ताश के पत्तों को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस की अपील जुएबाजों की खबर दो, समाज बचाओ
देवभोग पुलिस ने आम जनता से अपील की है ।यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति जुआ, मादक पदार्थ या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और तत्काल एक्शन होगा।
यह भी पढ़ें……खाद-बीज घोटाले पर मैनपुर में कांग्रेस का जंगी घेराव, गरियाबंद में गरजी नारेबाजी, पुलिस ने संभाला मोर्चा ।