हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
ताजा बवाल अकलवारा स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप छुरा के अकलवारा हाई स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्राओं संग अभद्रता और 11वीं के 25 छात्रों के परीक्षा परिणाम में हेराफेरी का आरोप। गुस्साए पालकों ने स्कूल गेट में ताला जड़कर किया प्रदर्शन। पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर पढ़ें।
गरियाबंद प्रिंसिपल की मनमानी से अकलवारा हाई स्कूल में बवाल, स्कूल गेट पर जड़ा ताला छुरा ब्लॉक के अकलवारा हाई स्कूल में प्रिंसिपल की मनमानी से पालकों का गुस्सा फूट पड़ा है। शुक्रवार सुबह स्कूल के गेट में ताला जड़कर पालकों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रिंसिपल जेपी वर्मा के खिलाफ चल रहे इस हंगामे ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

ताजा बवाल अकलवारा स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप
ताजा बवाल अकलवारा स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप छात्राओं संग अभद्रता और परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के गंभीर आरोप
पालकों का आरोप है कि प्रिंसिपल जेपी वर्मा छात्राओं के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी कर पास हुए छात्रों को फेल घोषित कर दिया गया। इस मनमानी से परेशान पालकों ने स्कूल गेट पर ताला लगाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
प्रिंसिपल को हटाने की उठी मांग, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
प्रदर्शन कर रहे पालकों का साफ कहना है कि जब तक प्रिंसिपल को पद से नहीं हटाया जाएगा, तब तक स्कूल में पढ़ाई नहीं होने देंगे। मामला गर्माने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में भी खलबली मच गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज होगा।
छात्रों का भविष्य अधर में, स्कूल में माहौल बिगड़ा
लगातार विवादों के चलते स्कूल में शिक्षा का माहौल खराब हो गया है और छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। पालकों ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर संकट न मंडराए।
यह भी पढ़ें……शानदार मौका गरियाबंद प्लेसमेंट कैम्प 11 जुलाई 2025 सिर्फ 1 दिन में 90 पदों पर भर्ती ।