हिमांशु साँगाणी/ गरियाबंद
गरियाबंद- धनतेरस के मौके पर छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। उनके अनुसार, बस्तर के विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में विशेष कटौती की गई है, जिससे इन इलाकों के उपभोक्ताओं को सीधे फायदा मिलेगा।
दंतेवाड़ा जिले में पेट्रोल की कीमत में 2.23 रुपये और डीजल में 2.15 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है, जबकि बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण, बचेली और सुकमा के पेट्रोल पंपों पर भी ईंधन के दामों में कमी की गई है। नए दामों की सूची कुछ इस प्रकार है: ।
बीजापुर: पेट्रोल 2.70 रुपये और डीजल 2.60 रुपये सस्ता।
बैलाडीला: पेट्रोल 2.50 रुपये और डीजल 2.41 रुपये सस्ता।
कटेकल्याण: पेट्रोल 2.46 रुपये और डीजल 2.36 रुपये सस्ता।
बचेली: पेट्रोल 2.35 रुपये और डीजल 2.26 रुपये सस्ता।
दंतेवाड़ा: पेट्रोल 2.23 रुपये और डीजल 2.15 रुपये सस्ता।
सुकमा: पेट्रोल 2.09 रुपये और डीजल 2.02 रुपये सस्ता।
बस्तर के इन क्षेत्रों में ईंधन के दामों में कमी से स्थानीय निवासियों, खासकर किसानों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। परिवहन खर्चों में कटौती होने से इन क्षेत्रों में वस्त्र, खाद्य पदार्थों और अन्य आवश्यक सामान की कीमतों में भी स्थिरता की उम्मीद है।
सरकार का यह कदम इन दुर्गम और विकासशील क्षेत्रों के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस अवसर पर आम लोगों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।