हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद मिशन नशा मुक्त अमलीपदर के सगड़ा गांव में महिला समूह ने जहरीली शराब के गुप्त अड्डे पर छापा मारा। आरोपी फरार, प्रशासन ने बाद में की कार्रवाई देखे पूरी खबर पैरी टाइम्स 24×7 पर ।
गरियाबंद जिले के सगड़ा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया यहां महिलाओं ने खुद कमान संभाली और गांव में चल रहे अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश दे दी। फिल्मी स्टाइल में हुई इस कार्रवाई में न सिर्फ 10 लीटर जहरीली शराब पकड़ी गई, बल्कि शराब बनाने का सारा सामान भी मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

गरियाबंद मिशन नशा मुक्त
गरियाबंद मिशन नशा मुक्त समय की नज़ाकत में देर आई टीम, पर पहुंची पूरी तैयारी से
महिलाओं की सूचना पर प्रशासनिक अमला गांव पहुंचा और कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्ती व पंचनामा किया गया। हालांकि महिलाएं पहले ही मोर्चा संभाल चुकी थीं, फिर भी विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लिया।
आरोपी रहा दो कदम आगे, गांव की एकजुटता रही चार कदम आगे
ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी दामोदर यादव अपने घर में महुआ और यूरिया से कच्ची शराब तैयार कर रहा था। जैसे ही महिला समूह पहुंचा, वह मौके से फरार हो गया। लेकिन गांव की एकजुटता ने साफ संदेश दे दिया अब यह खेल नहीं चलेगा।
सवाल व्यवस्था से नहीं, जागरूकता से है!
गांव की इस घटना ने यह साफ कर दिया कि सामाजिक जागरूकता अगर मजबूत हो तो अवैध गतिविधियों को गांव की मिट्टी से उखाड़ा जा सकता है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन ने सूचना पर पहुंचकर कार्यवाही को आगे बढ़ाया, जिससे ग्रामीणों का भरोसा बना रहा।
महिलाएं बोलीं अब गांव की रक्षा हम भी करेंगे
महिलाओं ने कहा, हम केवल रसोई तक सीमित नहीं हैं। जब गांव में कुछ गलत होता है, तो हमें भी आगे आना पड़ता है। हमारा उद्देश्य किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि गांव को नशा मुक्त बनाना है।
अब ग्रामीणों की मांग और उम्मीद
ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए और समय-समय पर गांवों में निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो ।