छुरा गांजा तस्करी मामला जंगल से सप्लाई लाइन कट छुरा पुलिस ने तस्कर को दबोचा, 8 किलो 441 ग्राम माल बरामद ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद


छुरा गांजा तस्करी मामला जिले के छुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल से 8 किलो 441 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी से कुल 87,410 रुपए की संपत्ति जब्त, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज।

पुलिस की सटीक कार्रवाई, जंगल से निकला गांजा का जखीरा

गरियाबंद जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। इस बार छुरा थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर खरखरा के जंगल में दबिश दी और एक बड़े गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से भारी मात्रा में गांजा, एक मोबाइल फोन और कुल 87,410 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

छुरा गांजा तस्करी मामला

छुरा गांजा तस्करी मामला

छुरा गांजा तस्करी मामला मुखबिर की सूचना पर जंगल में घेराबंदी पण्डरीपानीडीह-खरखरा रोड पर

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक जंगल के रास्ते अवैध गांजा लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही छुरा थाना प्रभारी ने टीम के साथ पण्डरीपानीडीह-खरखरा रोड पर नाकाबंदी कर दी। थोड़ी ही देर में संदिग्ध युवक वहां पहुंचा, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। तलाशी लेने पर उसके काले बैग में 8 किलो 441 ग्राम गांजा सेलो टेप से लपेटा हुआ मिला।

आरोपी की पहचान और जब्ती सूची आरोपी का नाम और पता

जगदीश प्रधान, पिता स्व. डोमार सिंह प्रधान, उम्र 27 वर्ष, निवासी पण्डरीपानी, थाना छुरा, गरियाबंद।

जब्त सामग्री

08 किलो 441 ग्राम अवैध गांजा – अनुमानित कीमत ₹84,410

Realme Narzo मोबाइल फोन – कीमत ₹3,000

कुल जब्ती – ₹87,410

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जिले भर में गांजा तस्करी पर नकेल कसने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। NDPS Act की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

स्पेशल टीम की भूमिका सराहनीय

थाना छुरा एवं स्पेशल टीम गरियाबंद की इस कार्रवाई से नशे के नेटवर्क पर करारी चोट पड़ी है।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!