हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
बिजली बिल बढ़ा छत्तीसगढ़ में बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस का बिजली न्याय आंदोलन शुरू दीपक बैज की अगुआई में भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ हमला, चरणबद्ध आंदोलन से गरमाएगा सियासी तापमान देखिए पूरी खबर पैरी टाइम्स 24×7 के साथ ।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ की राजनीति फिर गरमाने को तैयार है, वजह है बिजली का बिल और कांग्रेस का हिल गया दिल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिजली न्याय आंदोलन का ऐलान कर दिया है, और इस बार निशाने पर सीधे मुख्यमंत्री की कुर्सी है। दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा है । जनता की जेब पर चौथी बार हमला… और अब हम चुप नहीं बैठेंगे!

बिजली बिल बढ़ा
बिजली बिल बढ़ा कांग्रेस का नया नारा यूनिट बढ़ाओ तो कुर्सी हटाओ!
घरेलू बिजली में 10 से 20 पैसे, गैर-घरेलू में 25 पैसे और किसानों की बिजली दर में 50 पैसे की बढ़ोतरी ने कांग्रेस को जैसे करंट दे दिया है। अब कांग्रेस नेताओं ने तय कर लिया है कि वो हर ब्लॉक, हर जिला, और हर गांव में बिजली विभाग के दफ्तरों का घेराव करेंगे वो भी पूरे सिस्टम के साथ! यानी सांसद, विधायक, प्रत्याशी, सोशल मीडिया वाले और यहां तक कि पूर्व विधायक भी दोबारा एक्टिव मोड में।
कांग्रेस का विरोध प्लान: पत्रकार वार्ता से लेकर EE ऑफिस तक घेराव
15 जुलाई: जिला स्तरीय पत्रकार वार्ता – माइक में बोलेंगे, BJP के खिलाफ भड़ास निकालेंगे
16-18 जुलाई: AE-JE के दफ्तर का घेराव लाइट है, लेकिन सरकार बुझी हुई हैवोके पोस्टर के साथ
22 जुलाई: जिला मुख्यालय में अंतिम झटका अब अंधेरे में नहीं रहेंगे का नारा
भाजपा बोले आंदोलन में बिजली नहीं, केवल ड्रामा है
हालांकि भाजपा खेमे से आवाज़ आई है कि कांग्रेस को 15 साल की नींद अब टूटी है। लेकिन कांग्रेस कह रही है । ये तो सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म विधानसभा चुनाव में दिखेगी।
बिजली के बहाने राजनीति में नया करंट
इस बार कांग्रेस ने जो पावर प्ले शुरू किया है, उससे भाजपा को झटका लगना तय है या नहीं, ये तो वक्त बताएगा। फिलहाल कांग्रेस का आंदोलन एक नया सियासी करंट पैदा कर रहा है, और आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति में बिजली सिर्फ बल्बों में नहीं, बयानों में भी चमकने वाली है।
यह भी पढ़ें..…छत्तीसगढ़ GST संशोधन 2025 छोटे व्यापारियों को गले लगाते साय सरकार 25 हजार तक का वैट बकाया माफ, मुकदमे भी होंगे साफ ।