उज्ज्वल जैन /छुरा
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में छुरा थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी अंतर्राज्यीय तस्कर मनोज अरोड़ा उर्फ मोनु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 15.500 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद सिल्वर रंग की एक्टिवा में विकासखंड के अंतिम ग्राम चरौदा पटपरपाली की ओर से गांजा लेकर उड़ीसा की तरफ आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर छुरा थाना पुलिस ने ग्राम दादरगांव पुराना के पास नाकेबंदी की और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार संदेही को रोककर पूछताछ की।
पूछताछ में पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, मनोज अरोड़ा लंबे समय से गांजा तस्करी में लिप्त था । अपराध गैर जमानतीय होने की वजह से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं।