गरियाबंद ब्रेकिंग गुरुजी इन कस्टडी छात्रों की बगावत के बाद अकलवारा के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा गिरफ्तार ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग गुरुजी इन कस्टडी अकलवारा हाई स्कूल में छात्रों के विरोध और गेट पर ताले के बाद प्रभारी प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानिए पूरा मामला और गांव में मचे हड़कंप की कहानी।

गरियाबंद छात्रों और पालकों की नाराजगी आखिरकार गिरफ्तारी में तब्दील हो गई! गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक स्थित अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को छुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभद्र व्यवहार, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी और प्रशासनिक मनमानी जैसे आरोपों से घिरे वर्मा अब सलाखों के पीछे हैं।

कुछ दिन पहले ही छात्रों ने स्कूल के गेट में ताला जड़कर विरोध जताया था। आरोप थे कि वर्मा छात्रों से अशिष्टता से बात करते हैं, नंबरों में जानबूझकर हेराफेरी करते हैं और शिक्षकों के साथ भी तानाशाही रवैया अपनाते हैं। ये विरोध इतना तीव्र था कि तहसीलदार और BEO को खुद मौके पर पहुंचना पड़ा।

छात्रों की चेतावनी बनी चेतावनी का सबक

गुस्साए छात्रों और पालकों ने साफ कहा था—जब तक प्रिंसिपल को नहीं हटाया जाएगा, तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा। आखिरकार, शिक्षा विभाग ने वर्मा को पद से हटा दिया और प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी सुरेश कुमार वर्मा को सौंपी गई। लेकिन अब विरोध के सुर से कानूनी हथकड़ी तक का सफर तय हो गया है। छात्रों द्वारा दर्ज लिखित शिकायत और मीडिया रिपोर्ट्स के दबाव के बाद छुरा पुलिस ने जे.पी. वर्मा को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गुरुजी नहीं, गुंडागर्दी गांव में मचा हड़कंप

गांव में चर्चा गर्म है अगर यही हाल रहा तो बच्चों का भविष्य कौन संभालेगा? कई पालकों ने Pairi Times 24×7 को बताया कि वर्मा वर्षों से विवादित रहे हैं, लेकिन पहली बार छात्रों ने इतनी संगठित और दमदार आवाज़ उठाई ।अकलवारा की यह घटना पूरे जिले के स्कूलों के लिए एक चेतावनी है छात्र अब चुप नहीं बैठेंगे।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!