हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गजपल्ला वॉटरफॉल रायपुर की महविश खान गजपल्ला वॉटरफॉल में रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। SDRF और पुलिस की टीम पिछले 22 घंटे से लगातार रेस्क्यू कर रही है। जानिए इस खतरनाक जगह का पूरा सच।
गरियाबंद रायपुर की रहने वाली 22 वर्षीय महविश खान की रहस्यमयी गुमशुदगी ने गरियाबंद के गजपल्ला वॉटरफॉल को देश का सबसे खतरनाक टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है। बीते 22 घंटे से एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग की 23 से अधिक सदस्यीय टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तक महविश का कोई सुराग नहीं मिल सका।

गजपल्ला वॉटरफॉल
गजपल्ला वॉटरफॉल पिता का छलका दर्द बिना बताए चली गई थी बेटी अब वापस आएगी या नहीं पता नहीं
महविश के पिता ने रोते हुए बताया,मेरी बेटी घर से बिना बताए अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने निकली थी। हमें तो तब पता चला जब पुलिस का फोन आया। अब बस दुआ कर रहा हूं कि मेरी बच्ची का शव तो मुझे सही सलामत मिल जाए ।

वाटरफॉल के अंदर मिली मौत की रहस्यमयी सुरंग
गोताखोरों को वॉटरफॉल के भीतर दो ऐसे सुरंग मिली हैं जो 30 से 40 फीट गहरे हैं। SDRF का अंडरवॉटर कैमरा सिर्फ 10 फीट तक ही काम कर पा रहा है, उसके बाद सिग्नल बंद हो जाता है। यही दो सुरंग अब प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं।
क्यों है गजपल्ला इतना खतरनाक?
गजपल्ला वॉटरफॉल को प्रशासन ने पहले ही नो टूरिस्ट जोन घोषित कर रखा है। यहां 80 फीट ऊंची पहाड़ी चढ़ाई, मधुमक्खियों के छत्ते, फिसलन भरे पत्थर और रहस्यमयी जलधारा जैसे कई जानलेवा खतरे हैं। इसके बावजूद पर्यटक चोरी-छिपे यहां पहुंच जाते हैं।
महविश के साथ आए थे 6 दोस्त, सब हैं सदमे में
रायपुर से आए 4 युवतियां और 2 युवक महविश के साथ गजपल्ला घूमने आए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महविश अचानक पानी के तेज बहाव में डूबती चली गई और फिर दिखी ही नहीं। उस पल का डर अब हर किसी की आंखों में कैद है।
यह भी देखे …..गरियाबंद ब्रेकिंग गुरुजी इन कस्टडी छात्रों की बगावत के बाद अकलवारा के प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा गिरफ्तार ।