डबल मर्डर से दहला अभनपुर बिरोदा गांव में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या, फोरेंसिक टीम जुटी

Photo of author

By Himanshu Sangani

डबल मर्डर से दहला अभनपुर बिरोदा गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की गला रेतकर हत्या, मौके पर SP, ASP, फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम, पुलिस कर रही गहन जांच।

गरियाबंद अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिरोदा से आई खबर ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग पति-पत्नी की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस डबल मर्डर की वारदात ने न सिर्फ गांव बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। मृतक का नाम भूखन ध्रुव पिता स्व. कार्तिक राम ध्रुव उम्र 62 वर्ष मृतिका रूखमणी ध्रुव पति भुखन ध्रुव उम्र 60 वर्ष के शव मृत अवस्था मे अपने घर में मिले।

डबल मर्डर से दहला अभनपुर

डबल मर्डर से दहला अभनपुर

डबल मर्डर से दहला अभनपुर मौके पर पहुंची आला अफसरों की टीम, शुरू हुई गहन जांच

हत्या की खबर मिलते ही रायपुर एसपी, एएसपी, सीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। हर एंगल से छानबीन की जा रही है।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम एक्शन में

हत्या की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम मौके पर बुलाई गई। सूत्रों के मुताबिक, घर के अंदर से कई संदिग्ध साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें टीम ने सील कर जांच के लिए भेजा है।

हत्यारों का सुराग अभी तक नहीं, गांव में फैली दहशत

फिलहाल इस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है। प्रारंभिक तौर पर लूट या पुरानी रंजिश का शक जताया जा रहा है। वहीं, गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने घरों में कैद हैं।

पुलिस की अपील अफवाहों से बचें, जांच में सहयोग करें

पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध जानकारी की तुरंत जानकारी देने की अपील की है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

यह भी पढ़ें ….गजपल्ला वॉटरफॉल में लापता महविश खान का अब तक नहीं चला सुराग, 22 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पिता ने रो-रोकर सुनाई दिल दहला देने वाली दास्तां ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!