राजिम से खौफनाक मामला स्कूल बैग में चाकू लेकर पहुंचा 11 साल का छात्र, टीचर और बच्चों को मारने की धमकी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

राजिम से खौफनाक मामला राजिम के सरकड़ा गांव में 11 साल का छात्र स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा। बच्चों और टीचर्स को मर्डर करने की धमकी दी। देखें वायरल वीडियो और जानें पूरा मामला।

गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम सरकड़ा में एक सरकारी स्कूल उस समय दहशत में आ गया जब 11 साल का छात्र स्कूल बैग में चाकू लेकर पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह लगातार दो से तीन दिनों से चाकू साथ लेकर आ रहा था। टीचर्स की मानें तो बच्चा क्लासरूम में बार-बार धमकी देता रहा मैं सबको मार दूंगा, टीचर को भी नहीं छोड़ूंगा । स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि शिक्षकों को खुद बच्चे का वीडियो बनाकर साक्ष्य जुटाना पड़ा। वीडियो में छात्र खुलेआम चाकू लहराते और धमकी देते नजर आ रहा है।

राजिम से खौफनाक मामला

राजिम से खौफनाक मामला

राजिम से खौफनाक मामला स्कूल प्रशासन हैरान, अभिभावकों में मचा हड़कंप

बच्चे की इस हरकत ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। स्कूल स्टाफ और बच्चों के अभिभावकों में डर का माहौल है। यह सवाल भी उठ रहा है कि इतनी कम उम्र में बच्चा इतनी आक्रामकता और हिंसक मानसिकता के साथ कैसे बड़ा हो गया?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, बाल मनोवैज्ञानिक भी चौंक गए

बच्चे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मामला केवल अनुशासन का नहीं बल्कि गंभीर मानसिक स्वास्थ्य का भी है।
कुछ लोगों का कहना है कि बच्चा मोबाइल गेम्स और हिंसात्मक कंटेंट का आदी हो चुका था।

प्रशासन से बड़ी कार्रवाई की मांग, स्कूल स्टाफ सदमे में

ग्रामीणों और पैरेंट्स की मांग है कि ऐसे मामलों में तुरंत काउंसलिंग और प्रशासनिक कार्रवाई होनी चाहिए ताकि स्कूल का माहौल सुरक्षित बना रहे। स्कूल स्टाफ फिलहाल गहरे सदमे में है।

यह भी पढ़ें ….10 साल की चुप्पी अब चक्काजाम में बदली मुडागांव के ग्रामीण बोले हाईस्कूल और धान केंद्र नहीं तब तक एनएच 130C बंद ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!