हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
विधायक लापता इस विधानसभा के विधायक लापता! जनता ने पोस्टर चिपकाकर ढूंढ़ने पर इनाम घोषित किया। किसान, महिलाएं और छात्र परेशान जानें पूरा मामला व्यंग्यात्मक अंदाज़ में।
गरियाबंद विधायक जी गुम हो गए हैं । ढूंढ़कर बताने वाले को इनाम मिलेगा! ये कोई टीवी शो का प्रमोशन नहीं, बल्कि महासमुंद और खल्लारी विधानसभा की दीवारों पर लगे पोस्टरों का सीधा संदेश है। तुमगांव, सिरपुर, बसना से लेकर पिथौरा तक दीवारें गवाह हैं कि विधायक अब गुमशुदा की श्रेणी में आ चुके हैं।

विधायक लापता
विधायक लापता जनता पोस्टर लगाकर कर रही ढूंढने की मांग
किसान कह रहे हैं, सड़क नहीं बनी, सिंचाई नहीं मिली। महिलाएं बोल रही हैं हमारी सुरक्षा और योजनाएं अधर में हैं। छात्र कह रहे हैं, रोजगार की आस में बैठे हैं, पर विधायक जी के दर्शन दुर्लभ हैं। और अब ये सब मिलकर पोस्टर लगाकर मांग कर रहे हैं । जो ढूंढ़ेगा, उसे इनाम मिलेगा!

विधायक जी का जवाब मैं सीढ़ी से गिरा था…
पूरे जिले में पोस्टर-क्रांति के बाद जब विधायक महोदय के ठिकाने का रहस्य खुद उन्हीं के बयान से खुला, तो पता चला कि वे सीढ़ी से गिर पड़े थे और अब तक आराम मुद्रा में हैं। जनता पूछ रही है, “सीढ़ी से गिरे या जनता की उम्मीदों से?”
चुटकी यहाँ खत्म नहीं होती! पोस्टरों में करणी कृपा स्टील एंड पावर प्लांट का जिक्र भी है। दावा किया गया है कि विधायक जी वहां ‘गोपनीय संरक्षण’ में हैं। लगता है अब बिजली नहीं, राजनीतिक करंट का मसला है।
जनता को चाहिए समाधान, नेता को चाहिए विश्राम?
जब आम जनता हर रोज गर्मी, बिजली, बेरोजगारी और खेती की मार झेल रही है, वहीं उनके चुने हुए जनप्रतिनिधि खुद को आउट ऑफ सर्विस मोड में रखकर आराम कर रहे हैं। लोकतंत्र की इस कहानी में व्यंग्य भी है, सच्चाई भी।
इसलिए अब जनता का सवाल है। अगली बार वोट मांगने कौन आएगा? गुमशुदा विधायक या उनका पोस्टर ?
यह भी पढ़ें ….प्रशासनिक अनदेखी छत गई इंसाफ गया अब जान भी न चली जाए …80 साल के बुजुर्ग भूख हड़ताल पर, प्रशासन अभी भी मौन ?