हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
बिना कपड़ों के मिला बुजुर्ग का शव हीराबतर गांव निवासी नकुल यादव की लाश नया रायपुर राखी थाना क्षेत्र में नग्न हालत में मिली। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और विधायक जनक ध्रुव को सौंपा पत्र।
गरियाबंद छुरा थाना क्षेत्र के हीराबतर गांव के रहने वाले नकुल राम यादव की रहस्यमयी मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है। कुछ दिन पहले उनकी लाश नया रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली, और चौंकाने वाली बात यह थी कि शव पूरी तरह नग्न था!

बिना कपड़ों के मिला बुजुर्ग का शव
बिना कपड़ों के मिला बुजुर्ग का शव ,गुम इंसान समझ कर दिया अंतिम संस्कार
पुलिस ने परिजनों का पता न चलने पर शव का पोस्टमार्टम कर अनजान शव मानकर अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन जब दो-तीन दिन बाद बेटे मनहरण यादव को इस घटना की भनक लगी और उन्होंने जाकर फोटो देखी, तो लाश को अपने पिता नकुल यादव के रूप में पहचान लिया।
कपड़े कहां गए? नग्न अवस्था में शव मिलने से हत्या की गूंज, परिजनों ने विधायक से की दोबारा पोस्टमार्टम की मांग
परिजनों का कहना है कि जब शव मिला तो उस पर एक भी कपड़ा नहीं था – आख़िर शव के कपड़े कहां गए?
बेटे मनहरण का आरोप है कि उनके पिता एक व्यक्ति से जमीन के पैसे लेने घर से निकले थे, जो उन्हें पिछले दो सालों से टालता आ रहा था। इस संबंध में पहले ही छुरा थाना में जानकारी दी गई थी। परिजनों को शक है कि कहीं यह सब सुनियोजित हत्या तो नहीं? इसको लेकर उन्होंने विधायक जनक ध्रुव को ज्ञापन सौंपा, जिन्होंने तुरंत गरियाबंद और रायपुर एसपी से बात कर जांच तेज करने और दोबारा पीएम की मांग पर सहमति जताई है।
पुलिस की सफाई और पीएम रिपोर्ट पर सब टिका
राखी थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। लेकिन परिजन संतुष्ट नहीं हैं। वे कह रहे हैं कि बिना कपड़े लाश मिलना कोई सामान्य बात नहीं – यह जरूर किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। अब देखना यह होगा कि पीएम रिपोर्ट और दोबारा जांच में क्या राज़ सामने आता है। क्या यह हत्या का केस बनेगा या पुलिस इसे सिर्फ एक हादसा बताकर फाइल बंद कर देगी?