हिमांशु साँगाणी/गरियाबंद
गरियाबंद: दीपावली की रात जिले में आग लगने से दो अलग-अलग जगहों पर बड़े हादसे हो गए। पहला हादसा देवभोग थाना क्षेत्र के बीसीपारा में हुआ, जहां एक जनरल स्टोर में देर रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। दुकानदार को इस आगजनी में करीब 40 लाख रुपये के नुकसान का अंदेशा है । सूचना मिलने पर देवभोग पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, हालांकि आग लगने का कारण अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखे वीडियो
वहीं, दूसरी घटना गरियाबंद के कुम्हारपारा इलाके की है, जहां घर के बाहर खड़े एक पिकअप वाहन में आग लग गई, जिससे वाहन पूरी तरह जल गया। वाहन मालिक का कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था, जिसके बाद आग लगने की यह घटना सामने आई। स्थानीय लोगों और वाहन मालिक को संदेह है कि उन्हीं युवकों ने आग लगाई होगी।
देखे वीडियो
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस दोनों मामलों में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।