स्मार्ट मीटर से स्मार्ट लूट गरियाबंद में स्मार्ट मीटर ने लोगों को दिया बिजली का हाई वोल्टेज झटका! बिलों में डेढ़ से पांच गुना बढ़ोतरी से उपभोक्ता हैरान-परेशान, विभाग कह रहा – मीटर ठीक है, जनता सोच रही – जेब तो खाली हो गई!
गरियाबंद स्मार्ट मीटर आया था राहत देने, लेकिन गरियाबंद में लोगों को ये सीधा झटका दे रहा है। शहर के छोटे दुकानदारों से लेकर पसीना बहाते किसान और घर चलाते सरकारी कर्मचारी तक सबका एक ही सवाल है: जब बिजली की खपत वही है, तो बिल में अचानक इतना उछाल क्यों?

स्मार्ट मीटर से स्मार्ट लूट
स्मार्ट मीटर से स्मार्ट लूट नया मीटर लोगों के लिए बन गई नई परेशानी
जब से स्मार्ट मीटर लगे हैं, उपभोक्ताओं के बिजली बिल डेढ़ से पांच गुना तक बढ़ चुके हैं। पहले जहां 500 से 800 रुपये आता था, अब वही उपभोक्ता 2000-3000 रुपये तक का बिल देखकर अपने होश खो बैठे हैं।
लोगों का कहना है कि
पुराने मीटर तो फकीर थे, ये नया स्मार्ट मीटर तो लूटेरा निकला!
दुकानदारों की हालत बिल देखके दुकान बंद कर दें क्या?
फोटो कॉपी दुकान चलाने वाले परेशान हैं कि मशीन चलाओ तो मीटर 100 मीटर की दौड़ लगाता है।
किराना वाले सोच में हैं कि उनके आलू-प्याज बेचने से पहले मीटर उनका हिसाब बना चुका होता है।
फ्रिज और पंखा चलाने वाले व्यापारी अब सोच रहे हैं कहीं कूलर की हवा से मीटर जलन तो नहीं खा रहा?
बिजली विभाग का जवाब – सब कुछ ठीक है, आपकी सोच गलत है!
बिजली विभाग के अधिकारी साफ कह रहे हैं
स्मार्ट मीटर एकदम सटीक हैं, इसमें कोई तकनीकी खराबी नहीं है। अब हर यूनिट का हिसाब हो रहा है, पहले रीडिंग में अनुमान चलता था।
यानि विभाग मानता नहीं, जनता समझती नहीं – और मीटर रुकता नहीं।
स्मार्ट मीटर का स्मार्ट खेल
जहां जनता सोच रही थी कि स्मार्ट मीटर से पारदर्शिता आएगी वहां अब स्थिति ऐसी हो गई है कि:
बिल देखकर माथा घूम रहा है, और जेब खाली हो रही है।
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी बिजली की दर
गरियाबंद में अब स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट डर फैल चुका है।
लोग बिजली का उपयोग नहीं, अब तो मीटर की चाल देखकर जिंदगी का गणित जोड़ रहे हैं।
जनता कह रही है ये स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट मिसफिट है बाबूजी!
यह भी पढ़ें ……अनुकंपा नियुक्ति घोटाला बिना अनुमोदन वाली दरियादिली गरियाबंद शिक्षा विभाग की अनुकम्पा कथा ।