आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 अब 27 जुलाई को होगा ऑपरेशन आबकारी आरक्षक 5748 अभ्यर्थियों के बीच हाईटेक परीक्षा युद्ध ?

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 गरियाबंद में 27 जुलाई को आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में 5748 अभ्यर्थियों के बीच सुरक्षा-नकल युद्ध, जैमर-मेटल डिटेक्टर तैनात, कलेक्टर बी.एस. उइके ने दी सख्त हिदायतें।

गरियाबंद में 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ व्यापम के तहत होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा अब सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि हाईटेक ऑपरेशन बन चुकी है। जिले के 24 परीक्षा केन्द्रों में 5748 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए कलेक्टर बी.एस. उइके खुद तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं।

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 जैमर से लेकर मेटल डिटेक्टर तक हर चाल पर रखी जाएगी नजर

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि परीक्षा नकलमुक्त और पारदर्शी होनी चाहिए। सभी परीक्षा केन्द्रों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के जैमर, मेटल डिटेक्टर, और फ्रिस्किंग स्टाफ की तैनाती की जा रही है। परीक्षा स्थल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले अनिवार्य कर दिया गया है।

हर केन्द्र पर पुलिस, हर कमरे में निगरानी

उड़नदस्ता दल, पुलिस कर्मियों की तैनाती और नोडल अधिकारी की सख्त निगरानी में यह परीक्षा संचालित की जाएगी। परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण, और अनुचित सामग्री पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

ड्रेस कोड भी सख्त हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल जरूरी

नए नियमों के अनुसार, अभ्यर्थियों को हल्के रंग के, आधी बांह वाले कपड़े पहनना होगा। जूते पर रोक, सिर्फ चप्पल की अनुमति। महिला अभ्यर्थियों के लिए कानों में कोई आभूषण पहनना वर्जित रहेगा।

पहचान पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य

सभी अभ्यर्थियों को व्यापम का एडमिट कार्ड और मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा 11 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित होगी और 11 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें…..खाद संकट खाद के नाम पर खाल उधेड़ रहे व्यापारी, सरकार मौन व्रत में सहकारी समिति खाली, निजी गोदाम मालामाल ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!