छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर नक्सली मंसूबों को बड़ा झटका, जंगल में मिला हथियारों का जखीरा ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर नक्सली मंसूबों को बड़ा झटका छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा के छातापानी जंगल में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, नक्सलियों के डंप से हथियार, बारूद और डेटोनेटर बरामद सीमा पार साजिश, जंगल में हथियारों की गूंज जानिए पूरी खबर पैरी टाइम्स पर ।

गरियाबंद छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा के बीहड़ जंगलों में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बोडेन थाना क्षेत्र के छातापानी जंगल में छुपाकर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक नक्सली किसी बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन जवानों की सतर्कता ने उनका खेल बिगाड़ दिया।

छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर नक्सली मंसूबों को बड़ा झटका

छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर नक्सली मंसूबों को बड़ा झटका

छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर नक्सली मंसूबों को बड़ा झटका जंगल में दबिश, बारूद की गंध…

सीआरपीएफ और डीवीएफ की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली छातापानी जंगल में हथियार डंप कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और वहां एक देशी बंदूक, 24 नग गोलियां, बारूद, और डेटोनेटर बरामद किए गए। जंगल की जमीन में यह सामग्री बड़ी चालाकी से छिपाई गई थी, लेकिन सुरक्षाबलों की पैनी नजर से बच नहीं सकी।

एसपी बोले समय रहते बड़ी साजिश नाकाम

ओडिशा नुआपाड़ा एसपी जी.आर. राघवेंद्र ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली बड़ी वारदात की फिराक में थे, लेकिन समय रहते टीम ने उनके मंसूबों को ध्वस्त कर दिया। लगातार सीमा क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और आने वाले दिनों में और भी सुराग मिलने की संभावना है।

महिला नक्सली होने के मिले सबूत

खास बात यह रही कि बरामद सामान में कुछ चौंकाने वाली चीजें भी मिलीं। हथियारों के साथ पोंड्स पाउडर, फेयर एंड लवली क्रीम और चूड़ियाँ भी बरामद की गईं, जिससे यह साफ है कि नक्सली दल में महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रही होगी। सुरक्षाबल इस एंगल से भी जांच कर रहे हैं।

सुरक्षाबलों का बढ़ता दबदबा

लगातार हो रही बरामदगी यह संकेत देती है कि अब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों तक अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर नक्सल नेटवर्क को ध्वस्त करना अब प्राथमिकता में है, और यह सफलता उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।

यह भी पढ़ें … आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 अब 27 जुलाई को होगा ऑपरेशन आबकारी आरक्षक 5748 अभ्यर्थियों के बीच हाईटेक परीक्षा युद्ध ?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!