गरियाबंद में हाथियों की एंट्री 30 गांव हाई अलर्ट पर जंगल से मंदिर तक दहशत का सफर बारिश, जंगल में रातभर गूंजती रही हाथियों की चिंघाड़!

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

गरियाबंद में हाथियों की एंट्री 30 गांव हाई अलर्ट पर गरियाबंद जिले में दो दंतैल हाथियों ने मचाया आतंक। फिंगेश्वर और पांडुका क्षेत्र प्रभावित। 30 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट , वन विभाग अलर्ट मोड पढ़िए पूरी खबर पैरी टाइम्स पर ।

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में फिर एक बार जंगल से निकले दो दंतैल हाथियों ने ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ा दी है। बीती रात से अब तक 30 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण न नींद ले पा रहे हैं, न खेत जा पा रहे हैं।

गरियाबंद में हाथियों की एंट्री 30 गांव हाई अलर्ट पर

गरियाबंद में हाथियों की एंट्री 30 गांव हाई अलर्ट पर

गरियाबंद में हाथियों की एंट्री 30 गांव हाई अलर्ट पर एक इधर… एक उधर दो दिशाओं से हाथियों का कहर

वन विभाग के मुताबिक एक हाथी फिंगेश्वर क्षेत्र के सरकड़ा जंगल में डेरा जमाए बैठा है, जबकि दूसरा हाथी पांडुका ब्लॉक के खदराही गांव में घुस आया है। खदराही गांव में तो हाथी ने घुसते ही जमकर उत्पात मचाया, जिससे ग्रामीणों में भगदड़ की स्थिति बन गई।

मंदिर-झरने तक पहुंचा खतरा, पर्यटन पर भी खतरे के बादल

खदराही के पास स्थित प्रसिद्ध झरझरा माता मंदिर वॉटरफॉल भी हाथी के मूवमेंट के कारण खतरे की जद में आ गया है। यहां दर्शन करने और पिकनिक मनाने आने वालों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। वन विभाग की टीम ने झरने की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए हैं।

बारिश बनी चुनौती, ट्रैकिंग में पसीना-पसीना वन अमला

हाथी को ट्रैक करने के लिए वन विभाग की टीमें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन बारिश के कारण पगमार्ग मिट चुके हैं। वनकर्मियों को GPS और ड्रोन्स के सहारे जंगल में हाथियों का पीछा करना पड़ रहा है।

क्या करें, क्या न करें – ग्रामीणों के लिए चेतावनी जारी

हाथियों के मूवमेंट वाले इलाकों से दूर रहें।

खेतों में अकेले न जाएं, समूह में रहें।

किसी भी सूरत में हाथी को उकसाने की कोशिश न करें।

वन विभाग के निर्देशों का पालन करें।

अब तक की स्थिति पर एक नजर

कुल 2 दंतैल हाथी गरियाबंद में सक्रिय

30 से ज्यादा गांवों में अलर्ट

2 ब्लॉकों में हाथियों की पुष्टि: फिंगेश्वर और पांडुका

पर्यटक स्थल झरझरा वॉटरफॉल प्रभावित

आने वाले दिनों में हाथियों की हलचल और तेज हो सकती है। Pairi Times 24×7 लगातार इस पर नज़र बनाए हुए है। पल-पल की खबर के लिए जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें…..छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर नक्सली मंसूबों को बड़ा झटका, जंगल में मिला हथियारों का जखीरा ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!