सड़क विवाद से खूनी संघर्ष तक राजिम में मोटरसाइकिल चलाने की बात पर हुआ खूनी संघर्ष, युवक पर चाकू से हमला। 4 आरोपी और 2 नाबालिग गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।
गरियाबंद सड़क पर बाइक चलाने की मामूली सी बात, लेकिन नतीजा—धारदार हथियार से हमला, खून से लथपथ युवक और पुलिस की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी कार्रवाई। जी हां, गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने सावन की शांति को हिंसा में बदल दिया।

सड़क विवाद से खूनी संघर्ष तक
सड़क विवाद से खूनी संघर्ष तक क्या हुआ था उस शाम?
प्रार्थी भोजराम साहू अपने दोस्तों के साथ अलग-अलग शिवालयों के दर्शन कर लौट रहा था। रास्ते में सुरसाबांधा बस स्टैंड के पास बारिश से बचने रेनकोट पहनने रुके ही थे कि वहां 5-6 लोग बाइक में सवार होकर पहुंचे और बाइक चलाने की छोटी सी बात पर बवाल मच गया। गालियां, धमकी और फिर हमला!
पेट में घुसा चाकू, टूटा सब्र का बाँध
बुद्धेश्वर साहू को इन युवकों ने पहले हाथ-मुक्के से मारा, फिर धारदार चाकू से पेट में वार कर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। लेकिन गरियाबंद पुलिस ने इस मामले को हल्के में नहीं लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और राजिम पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी
सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए पुलिस ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिसमें 4 बालिग और 2 विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
- हरिशंकर निषाद उर्फ भोला (18 वर्ष)
- हर्ष मानिकपुरी उर्फ मोनू (20 वर्ष)
- ठाकुर राम निषाद (21 वर्ष)
- जितेंद्र निषाद (21 वर्ष)
- दो नाबालिग (नाम गोपनीय)
जब्त सामान
काली पल्सर मोटरसाइकिल
हीरो स्प्लेंडर प्लस
2 मोबाइल फोन
एक धारदार चाकू
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 296, 115(2), 351(3), 190, 190(2), 191(3), 109 के अलावा अब 25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें …. दुर्ग में ननों की गिरफ्तारी ने पकड़ा तूल, जाने सेशन कोर्ट ने क्यों मामला NIA कोर्ट को सौंपा , सोशल मीडिया पर बवाल ।