हिमांशु साँगाणी / गरियाबंद
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी के पास अचानक एक दंतैल हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। इस अप्रत्याशित घटना के बाद वन विभाग ने सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटकों को तत्काल घर लौटाने के लिए मुनादी करवानी शुरू कर दी है। हाथी की मौजूदगी से खतरे की आशंका के चलते इस पूरे क्षेत्र को खाली कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह वही दंतैल हाथी है जिसने पहले भी कई लोगों की जान ली है और इलाके में आतंक फैला रखा है। उसकी हिंसक प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने 15 से अधिक गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। हाथी के इलाके में मौजूद होने के कारण ग्रामीणों और पर्यटकों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
वन विभाग के अधिकारी लगातार इस हाथी की हरकतों पर नजर रखे हुए हैं और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस खतरे को टालने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दे रहे हैं।