पंचायत के सचिब गांव छोड़ना चाहते थे मगर गरियाबंद का सचिब विनोद अपना गृह ग्राम का पंचायत छोड़ने को तैयार हे नहीं है ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

पंचायत के सचिब जहाँ वेब सीरीज का सचिब CAT की तैयारी में गांव छोड़ना चाहता था, वहीं गरियाबंद का जिले के धोबनमाल सचिब कुर्सी से ऐसे चिपका है जैसे पंचायत उसकी पर्सनल प्रॉपर्टी हो!

गरियाबंद जहाँ अमेज़न की Panchayat वेब सीरीज का सचिब अभिषेक त्रिपाठी गाँव से भागने के मौके तलाशता था, वहीं गरियाबंद जिले का सचिब विनोद बिहारी नागेश अपने गृह गांव की कुर्सी से उठने का नाम नहीं ले रहे। वहीं इस पूरे मामले में सरपंच भी उनका साथ दे रहे है । मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2025 को शासन ने आदेश दिया धोबनमाल पंचायत का अतिरिक्त प्रभार अब राजकुमारी मांझी को दिया जाए। मगर एक महीना बीत गया, कुर्सी वहीं, साहब वहीं और राजकुमारी जी, सिर्फ फाइलों में।

पंचायत के सचिब

पंचायत के सचिब

पंचायत के सचिब विनोद मोबाइल साइलेंट मोड में

पत्रकार कॉल करें या जनता सचिब साहब हमेशा व्यस्त रहते हैं जब हमने भी सचिब साहब से उनके मो नंबर 9303854645 पर बात करनी चाही, तो मोबाइल की घंटी भी शर्म से बंद हो गई मगर सचिब साहब ने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा गांव वालों का कहना है

विनोद भैया तो फोन उठाते नहीं, वो तो बस कुर्सी उठाते हैं और वो भी अपनी ही पंचायत की ।

महिला सचिव का इंतजार और शासन का Netflix Mode

महिला सचिन ने ज्वाइनिंग नहीं मिलने पर 6 जुलाई को जनपद अधिकारी को पत्र लिखा जनपद पंचायत की ओर से 18 जुलाई को सचिव को नोटिस जारी किया गया मगर सचिब साहब तो सचिब साहब हैं वह भी अपने ग्रह ग्राम के उन्हें कहां फर्क पड़ने वाला है । इधर नोटिस के बाद भी जब कुर्सी नहीं छुटी तो विभाग ने वेतन रोकने का आदेश निकला मगर उसके बाद भी सचिब साहब है कि टस से मस नहीं हो रहे है और इधर महिला सचिव राजकुमारी मांझी पंचायत में प्रभार लेने का इंतजार मैं बैठी है और सोच रही है कि प्रशासन से ज्यादा पॉवर फुल तो सचिब विनोद है ।

जनपद CEO श्वेता वर्मा ने जवाब में कहा,

प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है। विनोद जी की सैलरी रोकी गई है, और सरपंच व सचिव दोनों को नोटिस जारी किया गया है।

मगर सवाल ये है — क्या वेतन की कटौती से गृहग्राम का मोह कम होगा?

जहाँ Panchayat वेब सीरीज में अभिषेक ने CAT की तैयारी की, वहीं गरियाबंद के सचिव विनोद CAT नहीं, कुर्सी पकड़ने की तैयारी में लगे हैं। जनता पूछ रही है क्या धोबनमाल पंचायत सचिव विनोद का गृहग्राम है या पर्सनल प्रॉपर्टी? और महिला सचिव? वो अब भी किसी नई वेब सीरीज की नायिका बनने के इंतजार में हैं…

यह भी पढ़ें ……जिले में खाद के लिए किसान परेशान MLA बोले खाद नहीं, तो अब हम सरकार को सड़क पर खींच लाएंगे ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!