देवभोग में दर्दनाक हादसा बाउंड्रीवॉल गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत, गांव में पसरा मातम ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

देवभोग में दर्दनाक हादसा देवभोग के बरबाहली गांव में दिल दहला देने वाला हादसा, बाउंड्रीवॉल गिरने से डेढ़ साल के पोषण मांझी की मौत। जानिए कैसे हुआ हादसा और क्या बोले ग्रामीण।

गरियाबंद देवभोग थाना क्षेत्र के बरबहाली गांव से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला हादसा सामने आया है। घर के सामने खेल रहे डेढ़ साल के मासूम पोषण मांझी के ऊपर चार फीट ऊंची कच्ची बाउंड्रीवॉल गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा रोज़ की तरह आंगन के पास खेल रहा था। अचानक ढही दीवार ने उस मासूम की मुस्कान हमेशा के लिए छीन ली।

देवभोग में दर्दनाक हादसा

देवभोग में दर्दनाक हादसा

देवभोग में दर्दनाक हादसा खेलते-खेलते ज़िंदगी हार गया मासूम पोषण मांझी

पोषण मांझी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार पर मानो वज्रपात टूट पड़ा हो। घर में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

क्या प्रशासन सोएगा या अब जागेगा?

बरबाहली जैसे गांवों में जर्जर निर्माण और अनियंत्रित निर्माण सामग्री का खुलेआम उपयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में कई बाउंड्रीवॉल बिना किसी मजबूती के खड़ी हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें ….. पंचायत के सचिब गांव छोड़ना चाहते थे मगर गरियाबंद का सचिब विनोद अपना गृह ग्राम का पंचायत छोड़ने को तैयार हे नहीं है ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!