हाफ से भी हाफ बिजली सरकार बोली 400 यूनिट भूल जाओ, 100 में ही झूम जाओ ज्यादा खपत है तो छत पर सोलर लगवाओ ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

हाफ से भी हाफ बिजली राज्य सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना की परिभाषा ही बदल दी है! अब 100 यूनिट से ऊपर खर्च करने वालों को मिलेगा झटका और रूफटॉप सोलर लगाने वालों को मिलेगा सूर्य देव का वरदान । पढ़िए पूरी खबर Pairi Times 24×7 पर।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर जनता को हॉफ बिजली बिल का मीठा लड्डू थमाया है फर्क बस इतना है कि अब ये लड्डू पहले से छोटा है, और शुगर फ्री नहीं। पहले जहां हर महीने 400 यूनिट तक हॉफ मिलता था, अब वो कट-पिटकर 100 यूनिट पर सिमट गया है। सरकार का तर्क बड़ा शानदार है घबराइए नहीं! 70% उपभोक्ता वैसे भी 100 यूनिट में ही खुश हैं। मतलब जो 101 यूनिट चला दे, वो अपराधी घोषित ।

हाफ से भी हाफ बिजली

हाफ से भी हाफ बिजली

हाफ से भी हाफ बिजली सरकार की नई स्कीम बिजली बिल नहीं, सोलर बिल भरो

सरकार अब रूफटॉप सोलर लगवाने पर 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी दे रही है। यानी अब आपकी छत ही बिजली घर बनेगी और आप खुद के बिजली बाबू बन जाएंगे। अच्छी बात ये कि 200 यूनिट तक आप खुद बिजली बना लेंगे, बुरी बात ये कि 75% सब्सिडी के बाद भी बाकी 25% आपके जेब से ही जाएगा। और हां, सरकार ने ये भी सुझाव दिया है अगर पैसा नहीं है तो बैंक से लोन ले लो। EMI सिर्फ 8 सौ होगी, जो आपके बिजली बिल से सस्ती पड़ेगी। यानी बिजली में छूट नहीं, किस्तों की नई सूट ।

आत्मनिर्भरता या मजबूरी का नाम महात्मा सोलर?

सरकार कहती है अब हर उपभोक्ता अपनी छत पर बिजली बनाए, बची हुई बिजली बेच दे, और आमदनी बढ़ाए। यह बात सुनकर कई उपभोक्ता बोले भइया, पहले छत की टपकती टीन तो बदलवा दो, फिर सोलर लगवाएंगे। बीपीएल परिवारों को 30 यूनिट मुफ्त और बाकी पर हॉफ बिजली जारी है, यानी उन्हें फिलहाल बिल्ली की मौसी नहीं बनना पड़ेगा। लेकिन मिडिल क्लास? वो फिर से वही पुराना बलि का बकरा ।

निष्कर्ष सूरज की पूजा करो, सरकार की माया से बचो

ये योजना एक तरफ आम जनता को राहत देती दिखती है, तो दूसरी तरफ धीरे-धीरे उन्हें बिजली की लत से छुड़ाकर सोलर योगी बनाने पर तुली है। सरकार का संदेश साफ है बिजली मत मांगो, बनाओ ।अब देखना यह है कि जनता सोलर गुरु बनती है या बिजली बिल के सदमे में आत्मचिंतन करती है।

यह भी पढ़ें…..कोपरा में पति-पत्नी और वो की साज़िश शराब नहीं, यह बनी मौत की वजह पत्नी और आशिक का प्लान एक्सपोज ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!