हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
आखिरी मौका शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल, माइनिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिले का आखिरी मौका! जानें कैसे करें आवेदन, अंतिम तारीख और जरूरी दस्तावेज।चूक गए तो अगले साल का इंतज़ार तय – जानिए कैसे पाएं इंजीनियर बनने का टिकट
गरियाबंद सपना है इंजीनियर बनने का? तो अब नहीं चलेगा आलस्य! गरियाबंद के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश की अंतिम घड़ी आ पहुंची है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा चतुर्थ चरण की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है । और ये है अंतिम मौका ।

आखिरी मौका शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में
आखिरी मौका शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में ये हैं जरूरी तारीखें
पंजीयन की आखिरी तारीख: 9 अगस्त रात 11:59 बजे
मेरिट लिस्ट जारी: 11 अगस्त शाम 4 बजे
सीट आबंटन एवं प्रवेश: 12 अगस्त दोपहर 1 बजे से 14 अगस्त दोपहर 1 बजे तक
कौन ले सकता है दाखिला?
- प्रथम वर्ष – जिन्होंने 10वीं पास कर ली है और PPT परीक्षा दी है
- द्वितीय वर्ष (लेटरल एन्ट्री) – जिन्होंने या तो 12वीं गणित संकाय से पास की है या आईटीआई की डिग्री है
कहां से भरें फॉर्म?
👉 www.cgdteraipur.cgstate.gov.in
👉 https://cgdte.admission.nic.in
ऑनलाइन काउंसलिंग से ही होगा प्रवेश!
शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद परिसर में भी ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध है।
संपर्क करें
प्रवेश प्रभारी: श्री मोरध्वज सिंह ठाकुर 📱 9340607506
सहायक प्रभारी: डॉ. सुरेन्द्र सिंह गौतम 📱 8948789243
यह भी पढ़ें ….. हाफ बिजली बिल की छुट्टी अब जनता फुल झटका झेलेगी कांग्रेस का पोल खोल आंदोलन 6-7 अगस्त को ।