हर घर तिरंगा की तैयारी में गरियाबंद से उठी गूंज भाजपा की कार्यशाला बनी जोश का मंच ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

हर घर तिरंगा गरियाबंद में भाजपा की मोर तिरंगा मोर अभिमान कार्यशाला ने हर घर तिरंगा अभियान को जोश और रणनीति से भर दिया। जानिए किसने क्या कहा और क्या है पार्टी की आगामी योजना। तिरंगे की शान के लिए भाजपा के रणबांकुरे मैदान में, मिशन 15 अगस्त शुरू ।


गरियाबंद में भाजपा का जिला कार्यालय सोमवार को किसी सामान्य कार्यालय की तरह नहीं, बल्कि देशभक्ति के मिशन कमांड सेंटर की तरह दिख रहा था। मौका था मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला का और यकीन मानिए, यहां बात सिर्फ तिरंगे की नहीं हो रही थी, बल्कि भावनाओं, योजनाओं और राष्ट्रप्रेम की भी गूंज सुनाई दे रही थी।

हर घर तिरंगा

हर घर तिरंगा

हर घर तिरंगा गरियाबंद में दिग्गजों ने संभाली कमान

इस कार्यक्रम की कमान संभाली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व गरियाबंद जिला प्रभारी श्रीमती लक्ष्मी वर्मा ने, जिन्होंने अपने ओजस्वी संबोधन में कार्यकर्ताओं को बताया कि तिरंगे की ताकत केवल कपड़े में नहीं, उसकी लहर में है । जो देश को एक सूत्र में बांधती है।

विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और गरिमा दी


चंदूलाल साहू (अध्यक्ष, राज्य भंडारगृह निगम),
रोहित साहू (विधायक, राजिम),
संदीप शर्मा (अध्यक्ष, खाद्य आयोग),
अनिल चंद्राकर (जिलाध्यक्ष, भाजपा गरियाबंद)
इन सभी ने न सिर्फ तिरंगे के महत्व को समझाया, बल्कि इसे घर-घर पहुंचाने की रणनीति को भी साझा किया।

राष्ट्र ध्वज देश के लिए एक भावना

रोहित साहू ने इसे देश के प्रति कर्तव्य की पुनः स्मृति बताया,
संदीप शर्मा ने कहा राष्ट्रध्वज एक भावना है, जो हमें जोड़ता है
वहीं चंदूलाल साहू ने कार्यकर्ताओं को हर गली में तिरंगा हर द्वार पर गौरव का मंत्र दिया। जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने संगठनात्मक तैयारी की रूपरेखा रखते हुए बताया कि किस प्रकार तिरंगे को गरियाबंद के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा स्कूलों, पंचायतों, बाजारों और घरों तक।

कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. आशीष शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर साहू ने, जोश और आत्मीयता के साथ दिया।कार्यशाला में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और मोर्चा-प्रकोष्ठ के सदस्य मौजूद रहे, जिनके चेहरों पर तिरंगे जैसी चमक और भारत माता के जयकारे जैसी ऊर्जा साफ झलक रही थी।

हर घर तिरंगा अब गरियाबंद की हर दीवार की बात बनने जा रही है और इसकी अगुवाई कर रही है भारतीय जनता पार्टी, पूरे रोमांच और जोश के साथ!

यह भी पढ़ें……… आखिरी मौका शासकीय पॉलिटेक्निक गरियाबंद में दाखिले की रेस शुरू… सिर्फ 9 अगस्त तक मौका!

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!