हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद न्यूज घटारानी वॉटरफॉल में रायपुर से आए पर्यटकों से मारपीट का मामला सामने आया है। नशे में हुड़दंग मचाते युवकों ने हमला किया। फिंगेश्वर पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गरियाबंद छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी वॉटरफॉल में बुधवार को वह हुआ जो किसी ने नहीं सोचा था। रायपुर से आए 17 युवक-युवतियों और बच्चों के ग्रुप पर अचानक कुछ स्थानीय युवकों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपी नशे की हालत में थे और घाट पर हुड़दंग मचा रहे थे। जब पर्यटकों ने विरोध किया, तो बहस मारपीट में बदल गई।

गरियाबंद न्यूज
गरियाबंद न्यूज , CCTV में कैद हुआ हमला, पुलिस ने दिखाई फुर्ती
इस पूरी घटना की तस्वीरें वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गईं। शिकायत मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
क्या बोले थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची, 6 आरोपियों की पहचान कर गिरफ़्तारी की गई है। मामले में जांच जारी है।
गौतमचंद गांवड़े, थाना प्रभारी फिंगेश्वर
क्या घटारानी अब सुरक्षित है?
पर्यटन स्थल पर सुरक्षा को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। हर हफ्ते हजारों लोग यहां सुकून की तलाश में आते हैं, लेकिन ऐसी घटनाएं इस प्राकृतिक सौंदर्य को बदनाम कर रही हैं।
प्रशासन को चाहिए कि वह पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे। स्थानीय युवकों द्वारा शराब पीकर इस तरह की हरकतें करना गंभीर चिंता का विषय है। यदि समय रहते कड़ी कार्रवाई न हुई, तो घटारानी जैसे स्थल पर्यटकों के लिए डर का पर्याय बन जाएंगे।
यह भी पढ़ें ….हिंदू संगठन समाचार गरियाबंद से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचे परसराम देवांगन, अखिल भारतीय हिंदू परिषद में बने प्रदेश महामंत्री।