पुलिस हेल्पलाइन अपराधियों के खिलाफ गरियाबंद पुलिस का बड़ा अभियान बस एक कॉल में पहुंचेगी आपकी सूचना ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

पुलिस हेल्पलाइन गरियाबंद पुलिस ने अपराध मुक्त समाज के लिए हेल्पलाइन नंबर 94792-25884 जारी किया है। नशा, चोरी, लूट या किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी दें, पहचान गुप्त रखी जाएगी।

गरियाबंद क्या आपके आस-पास कोई संदिग्ध गतिविधि चल रही है? कहीं नशे का कारोबार, चोरी, लूट या महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं तो नहीं हो रही? अब डरने की ज़रूरत नहीं! गरियाबंद पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने और अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 94792-25884 जारी किया है।

पुलिस हेल्पलाइन

पुलिस हेल्पलाइन

पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर दे सकते है सूचना

पुलिस का दावा है कि इस नंबर पर मिलने वाली हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और सबसे खास बात सूचनाकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यानी आप बेझिझक अपराध की जानकारी साझा कर सकते हैं, बिना अपनी सुरक्षा को खतरे में डाले।

“आपराधिक घटनाओं की सूचना देने वाले की पहचान को पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा, ताकि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में आम जनता बेखौफ होकर पुलिस का साथ दे सके।”

किस तरह की सूचना दे सकते हैं?

नशा कारोबार, अवैध शराब व ड्रग्स की बिक्री

हथियारबंद संदिग्ध व्यक्ति

महिलाओं से छेड़छाड़ या उत्पीड़न

चोरी, लूट या डकैती की योजना

माफिया या गिरोह की गतिविधियां

कैसे करें शिकायत?

बस अपने मोबाइल से WhatsApp या कॉल के जरिए 94792-25884 पर सूचना दें। गरियाबंद पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आएगी और अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाएगी।

गरियाबंद पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स

Facebook और Instagram — के माध्यम से भी लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में शामिल हों और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग दें।

यह भी पढ़ें ….. पुल निर्माण मांग, क्या इस बार विधायक जनक ध्रुव की एंट्री से मिलेगा मैनपुर को सुरक्षित पुल का तोहफ़ा ?

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!