हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
धमतरी में तिहरा हत्याकांड धमतरी में भोयना के ढाबे पर देर रात तिहरा हत्याकांड, रायपुर के तीन युवकों की धारदार हथियार से हत्या। रेत माफिया की मौजूदगी पर सवाल।
गरियाबंद/धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के भोयना स्थित न्यू अन्नपूर्णा ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज तिहरा हत्याकांड हो गया। रायपुर से कार में आए तीन युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

धमतरी में तिहरा हत्याकांड
धमतरी में तिहरा हत्याकांड विवाद से शुरू होकर हत्या तक
जानकारी के मुताबिक, ढाबा मथुरा रोड के पास स्थित है, जहां रेत माफिया का लगातार आना-जाना रहता है। घटना वाली रात पहले से मौजूद कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था। इस दौरान रायपुर से आए तीन युवक भी विवाद में शामिल हो गए। मामला इतना बढ़ा कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने धारदार हथियार से तीनों पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इलाके में रेत माफिया का दबदबा
स्थानीय सूत्र बताते हैं कि इस ढाबे पर आए दिन संदिग्ध गतिविधियां और झगड़े होते रहते हैं। इलाके में रेत माफिया की सक्रियता लंबे समय से चर्चा में है, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
पुलिस की कार्रवाई
अर्जुनी पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल धमतरी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं है, पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
क्षेत्र में दहशत और सवाल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। सवाल उठ रहे हैं कि रेत माफिया और आपराधिक तत्वों की सक्रियता पर पुलिस कब लगाम लगाएगी, ताकि ऐसे खूनी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें ….. पुलिस हेल्पलाइन अपराधियों के खिलाफ गरियाबंद पुलिस का बड़ा अभियान बस एक कॉल में पहुंचेगी आपकी सूचना ।