गरियाबंद पंडरी पानी-सिकासोर जंगल में पुलिस-सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों की IED फैक्ट्री का भंडाफोड़। प्रेशर कुकर, मेडिकल किट, विस्फोटक और प्रचार सामग्री जब्त।
गरियाबंद ज़िले से करीब 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित थाना मैदापुर के अंतर्गत आने वाले पंडरीपानी-सिकासोर के घने जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी। यहां नक्सलियों द्वारा आईईडी (IED) बनाने के लिए तैयार की गई मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।

गरियाबंद पंडरी पानी-सिकासोर जंगल
गरियाबंद पंडरी पानी-सिकासोर जंगल में नक्सलियों की खतरनाक योजना का खुलासा
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों ने 06 नए प्रेशर कुकर, पोस्टर बनाने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, मेडिकल टेबलेट्स, इंजेक्शन, कैंची, बैंडेज, और खुले में रखा विस्फोटक बरामद किया। नक्सली इन्हें सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और ग्रामीणों में दहशत फैलाने के लिए उपयोग करने वाले थे।
गुप्त सूचना से मिली सफलता
स्थानीय सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर 12 अगस्त 2025 की सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया। D/62 बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कठिन पहाड़ी रास्तों को पार करते हुए उस स्थान तक पहुंच बनाई, जहां नक्सलियों ने अपना आईईडी बनाने का ठिकाना बना रखा था। सुबह 5 बजे से तलाशी अभियान चलाया गया और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री जब्त की गई।
नक्सलियों की रणनीति पर करारा प्रहार
यह बरामदगी नक्सलियों की उन योजनाओं को बड़ा झटका है, जिनके तहत वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और ग्रामीणों को डराने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने बरामद सामग्री को नष्ट कर नक्सली गतिविधियों को विफल करने में सफलता पाई।
यह भी पढ़ें ………. मैनपुर आरईएस SDO पर भेदभाव और कमीशनखोरी का आरोप, सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन |