हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
भाजपा नियुक्ति बीजेपी की नई प्रदेश कार्यकारिणी और 8 शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति अध्यक्षों की नियुक्ति के बाद राजनीतिक हलचल तेज। चर्चाओं का बाजार गर्म।
गरियाबंद राजनीति में ऊर्जावान माहौल तब बनता है, जब कुर्सियों की नई-नई बंटवारा सूची आ जाए। ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला। ऊपर से प्रदेश स्तर पर बीजेपी की नई कार्यकारिणी का ऐलान हुआ, जिसमें गरियाबंद के चेहरे भी चमक उठे, और नीचे से जिले में 8 शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति अध्यक्षों की नियुक्ति का फरमान भी जारी हो गया।

भाजपा नियुक्ति
भाजपा नियुक्ति ऊपर से टॉप लेवल पावर प्ले ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की मुहर के बाद प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, प्रवक्ता से लेकर आईटी संयोजक तक की लंबी लिस्ट जारी हुई। इसमें कई पुराने खिलाड़ी फिर से मैदान में उतारे गए, तो कुछ नए चेहरों को भी बैटिंग का मौका मिला।
नीचे से ग्राउंड लेवल पॉलिटिक्स
इधर जिला प्रशासन ने भी मौका साधते हुए 8 शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति अध्यक्षों की नियुक्तियां कर दीं। शासकीय कॉलेजों से लेकर कन्या महाविद्यालय तक हर जगह नए अध्यक्ष बैठ गए। नाम पढ़ते ही जिले में कौन किसका और क्यों वही जैसे सवाल हवा में तैरने लगे।
अब चर्चाओं का मौसम
इन दोनों सूचियों के आने के बाद चौराहों से लेकर चाय ठेलों तक बहस का माहौल गर्म है। प्रदेश स्तर पर जहां लोग किरण की टीम में अपने-अपने नेताओं की पोजिशन देखकर मुस्कुरा रहे हैं, वहीं जिला स्तर पर भी बासी कढ़ी में उबाल आ चुका है क्योंकि कॉलेज अध्यक्षों की कुर्सियां भी कोई मामूली नहीं होतीं। इसमें पूर्व विधायक तक शामिल हो गए है।
कब तक पुराने चेहरे पर कृपादृष्टि बरसेगी समर्पितों को मौका मिलेगा कब
ऊपर से हाई-वोल्टेज राजनीति और नीचे से लोकल पॉलिटिक्स का तड़का गरियाबंद में इन दिनों माहौल कुछ ऐसा है कि हर कोई बस यही कह रहा है, अब तो देखना होगा, ये सूचियां किसके लिए वरदान और किसके लिए सिरदर्द साबित होंगी।