SDO विवाद गरियाबंद सरपंच संघ के दबाव के बाद कलेक्टर का आदेश, मैनपुर में बदले प्रभारी ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

SDO विवाद गरियाबंद मैनपुर SDO विवाद में आखिरकार कलेक्टर ने आदेश जारी किया। सरपंच संघ के दबाव, ज्ञापन और लगातार दबाव और खींचतान के बाद बदलाव जानने के लिए पूरी खबर पढ़े ।

गरियाबंद मैनपुर ब्लॉक के SDO विवाद ने आखिरकार प्रशासन की नींद तोड़ दी। यह वही मामला है, जिसमें कुछ दिनों पहले सरपंच संघ मैनपुर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर SDO (RES) उत्तम कुमार चौधरी को हटाने की मांग की थी। आरोप था कि ग्राम पंचायतों के नए कार्यों की TS स्वीकृति रोक दी जा रही थी, और पुराने कामों के भुगतान में भी जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा था।

SDO विवाद गरियाबंद

SDO विवाद गरियाबंद

SDO विवाद गरियाबंद सरपंच संघ ने एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोला

उस समय सरपंच संघ के अध्यक्ष हनुमान ध्रुव और उपाध्यक्ष जोगीराम ध्रुव सहित कई पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से यह आरोप लगाया था कि SDO द्वारा तकनीकी स्वीकृति (TS) देने में मनमानी हो रही है। पंचायत सचिवों और सरपंचों के मुताबिक, कागज ज्यादा, काम कम और बहाने सबसे ज्यादा यही प्रशासनिक माहौल था।

भुगतान के नहीं करने के लगे आरोप

ज्ञापन में यह भी कहा गया था कि कई निर्माण कार्यों का माप निकालकर सत्यापन रोक दिया गया, जिससे भुगतान लंबित रहा और पंचायतें वित्तीय संकट में फंस गईं। हालात यहां तक पहुंचे कि कुछ पंचायतों में निर्माण कार्य अधूरे छोड़ने पड़े।

आखिकार प्रशासन के चलाई कलम

अब सरपंच संघ के दबाव के बाद, कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने आदेश जारी कर उत्तम कुमार चौधरी को मैनपुर SDO के पद से हटाकर उनकी जगह गुपतेश्वर साहू को प्रभारी नियुक्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें ….. छत्तीसगढ़ पुलिस सम्मान गरियाबंद की शान एसडीओपी निशा सिंह को मिला राज्य स्तरीय पुलिस सम्मान ।

कृपया शेयर करें

अधिमान्य पत्रकार गरियाबंद

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!