हिमांशु साँगाणी पैरी टाइम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
फिंगेश्वर में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में नशे में धुत युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। डेढ़ घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने सुरक्षित उतारा। जानिए पूरी घटना पैरी टाईम्स पर पूरी खबर ।
गरियाबंद फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले में शनिवार शाम एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने लोगों की धड़कनें तेज कर दीं। एक युवक नशे की हालत में सीधे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और डेढ़ घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए, अफरातफरी का माहौल बन गया।

फिंगेश्वर में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक
फिंगेश्वर में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक भीड़ जुटी, सांसें थमीं
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की पहचान संभु देवार के रूप में हुई है। वह नशे में धुत होकर मोहल्ले के बीच लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। आसपास के लोग पहले तो समझ ही नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है, लेकिन जैसे ही मामला गंभीर होता गया, पूरा मोहल्ला मौके पर जमा हो गया। हर कोई यही दुआ कर रहा था कि युवक को बिजली का झटका न लगे।

पुलिस की मशक्कत और बिजली विभाग की तत्परता
सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई ताकि बड़ा हादसा टल सके। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत शुरू की। लगभग डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद आखिरकार संभु देवार को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
टल गया बड़ा हादसा
गनीमत रही कि घटना के दौरान बिजली बंद थी, वरना यह हाई वोल्टेज ड्रामा किसी दर्दनाक हादसे में बदल सकता था। पुलिस ने युवक को सुरक्षित उतारकर परिजनों के सुपुर्द किया। घटना के बाद से मोहल्ले में काफी देर तक चर्चा का दौर चलता रहा।
समय रहते एतिहात बरती गई नहीं तो घट जाती बड़ी घटना
अगर समय रहते बिजली बंद नहीं की जाती और पुलिस सक्रिय नहीं होती तो संभु देवार की जान जाना तय थी। अब इस मामले ने क्षेत्र में शराबखोरी और नशे की समस्या को फिर से चर्चा में ला दिया है।
यह भी पढ़ें…… लहरों का अलर्ट सिकासार बांध से छोड़ा गया पानी पानी की लहरों ने तटीय गांवों में बढ़ाया सन्नाटा ।