हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
CG नक्सल गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, आज कुछ बड़े नक्सली कैडर हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करेंगे। रायपुर रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गरियाबंद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े खुलासे करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें।
गरियाबंद जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई और लगातार दबाव के बीच नक्सल संगठन के कई बड़े कैडर ने आत्मसमर्पण का फैसला किया है। आज दोपहर को गरियाबंद में नक्सली करेंगे सरेंडर ।

CG नक्सल
CG नक्सल रायपुर रेंज अधिकारियों की मौजूदगी में होगा सरेंडर
यह आत्मसमर्पण गरियाबंद में ही होगा और इसमें रायपुर रेंज के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें न केवल नक्सलियों के नाम सामने आएंगे बल्कि संगठन के नेटवर्क और हथियारों से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए जाएंगे।
हथियारों समेत आत्मसमर्पण
पैरी टाइम्स के सूत्रों का कहना है कि 3 से 4 नक्सली हथियारों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर करेंगे। यह सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है। सरेंडर करने वाले कैडर लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे और कई घटनाओं में शामिल बताए जा रहे हैं।
नक्सली संगठन को बड़ा झटका
नक्सल विशेषज्ञों का मानना है कि यदि इतने बड़े कैडर हथियार डालते हैं, तो नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगेगा। वहीं, इससे सुरक्षा बलों का मनोबल भी और मजबूत होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ हो जाएगा कि कौन-कौन से नाम हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।
गरियाबंद में टिकी सबकी नज़रें
अब पूरा गरियाबंद और आसपास का क्षेत्र इस ऐतिहासिक आत्मसमर्पण पर नज़रें गड़ाए हुए है। रायपुर रेंज अधिकारियों की मौजूदगी में होने वाला यह सरेंडर सुरक्षा व्यवस्था और क्षेत्र की राजनीति दोनों पर असर डाल सकता है।
यह भी पढ़ें …फिंगेश्वर में शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक डेढ़ घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने बचाई जान