हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
गरियाबंद में सनसनी गरियाबंद पुलिस ने राजिम क्षेत्र में तीन युवकों को धारदार हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया। आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, हथियार जब्त देखे पूरी खबर पैरी टाइम्स पर ।
गरियाबंद/राजिम। गरियाबंद पुलिस ने आज (18 अगस्त 2025) को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत तीन अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी धारदार हथियारों को सार्वजनिक स्थान पर लहराते हुए लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने मौके से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा और खतरनाक हथियार जब्त किए।

गरियाबंद में सनसनी
गरियाबंद में सनसनी पुलिस की एक्शन मूवी जैसी कार्रवाई
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजिम ने तुरंत तीन टीम बनाई और अलग-अलग जगहों पर दबिश दी।
- पहला आरोपी राजिम गरियाबंद मुख्य मार्ग ग्राम बरोण्डा तिराहा के पास पकड़ा गया।
- दूसरा आरोपी ग्राम बरोण्डा मार्ग में मोबाइल टॉवर के पास दबोचा गया।
- तीसरा आरोपी राजिम से चौबेबांधा मार्ग, नंदधन लक्ष्मी मैरिज पैलेस के सामने से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की पहचान
नयन निषाद, पिता लोचन निषाद, उम्र 22 वर्ष, निवासी स्कूलपारा बरोण्डा। (अपराध क्रमांक 252/2025)
सत्यम साहू, पिता नंद कुमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी बरोण्डा वार्ड नंबर 12, थाना राजिम, जिला गरियाबंद। (अपराध क्रमांक 253/2025)
भास्कर देवांगन, पिता जगदीश देवांगन, उम्र 25 वर्ष, निवासी तर्री देवांगनपारा, थाना गोबरा नवापारा, जिला रायपुर। (अपराध क्रमांक 254/2025)
तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
जप्त हथियार
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से खतरनाक हथियार जब्त किए
एक स्टील का गुप्ती
एक स्प्रिंगदार बटंची चाकू
एक लोहे का धारदार गंडासा (तलवार)
सभी हथियारों को विधिवत जप्त कर शीलबंद किया गया है।