मुआवजा बना पारिवारिक महाभारत हाथी के हमले से मौत मुआवजे को लेकर भिड़ीं 6 पत्नियां छत्तीसगढ़ का अनोखा किस्सा ।

Sangani

By Sangani

हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद

मुआवजा बना पारिवारिक महाभारत छत्तीसगढ़ में हाथी के हमले में मौत के बाद मुआवजे पर बड़ा हंगामा। मृतक की 6 पत्नियां और उनके बच्चे बने दावेदार जानें पूरा किस्सा पैरी टाईम्स पर ।

गरियाबंद छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और हँसी भी रोक नहीं पा रहे। हुआ यूँ कि एक व्यक्ति सालिक राम टोप्पो की हाथी के हमले में मौत हो गई। मौत तो दर्दनाक थी, लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने पूरे गांव को गजब तमाशा दिखा दिया। मुआवजे की रकम के लिए एक-दो नहीं, बल्कि पूरी 6 पत्नियां अपने-अपने बच्चों संग हाजिर हो गईं और सभी ने खुद को असली पत्नी घोषित कर दिया।

मुआवजा बना पारिवारिक महाभारत

मुआवजा बना पारिवारिक महाभारत

मुआवजा बना पारिवारिक महाभारत 6 पत्नियां, 1 मुआवजा, और गांव का हंगामा

गांव के लोग बताते हैं कि सालिक राम का दिल बड़ा ही जज्बाती था। कभी एक से प्यार किया तो कभी दूसरी से, और इस तरह उन्होंने जिंदगी में 6 शादियां कर डालीं। मजे की बात यह कि हर पत्नी से 2-3 साल का वैवाहिक जीवन और बच्चे भी। अब सालिक राम के जाने के बाद उनकी 6 पत्नियां सीधा वन विभाग के दफ्तर में पहुंच गईं और बोलीं हमें ही मुआवजा दो, हम ही असली घरवाली हैं!

प्रशासन की टेंशन कौन है असली बीवी?

अब बेचारा प्रशासन भी असमंजस में है। वन विभाग के अधिकारियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर असली वारिस कौन है? सभी महिलाएं दावा कर रही हैं और प्रमाण-पत्र जुटाने में लगी हैं। वहीं सरपंच से लेकर अफसर तक पंचनामा और सहमति के झमेले में उलझे हुए हैं।

सोशल मीडिया पर मजेदार चर्चा

जशपुर का यह किस्सा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। लोग मजाक में कह रहे हैं – “ये तो मुआवजे वाला बिग बॉस हो गया, देखें आखिरी में ट्रॉफी किसे मिलती है!” वहीं कुछ लोग इसे गांव की “हाथी बनाम शादियां” वाली सबसे बड़ी खबर बता रहे हैं।

मुआवजे के घोषणा ग्रामीणों को प्रतियोगी के जितने के समान लग रही

अब मुआवजा किसे मिलेगा, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन गांव में लोग इसे सालिक राम की सिक्सर वाली जिंदगी बता रहे हैं। फिलहाल प्रशासन हर दावेदार से सबूत मांग रहा है। जिसके पास कागज दमदार होंगे, वही बनेगा मुआवजे का असली हकदार।

यह भी पढ़ें …गरियाबंद जिला अस्पताल अब डॉक्टर नहीं, गार्ड करेंगे इलाज मरीजों की जान भगवान भरोसे ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!