छत्तीसगढ़ क्राइम गरियाबंद पुलिस ने 30 किमी पीछा कर इनोवा में गांजा ले जा रहे तस्कर को पकड़ा। महिला-पुरुष गिरफ्तार, जंगल में सर्चिंग जारी।
गरियाबंद पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गांजा तस्करों को धर दबोचा। इनोवा क्रिस्टा में गांजा लेकर भाग रहे तस्करों का पुलिस ने करीब 30 किलोमीटर तक पीछा किया। रास्ते में आरोपी कई लोगों को ठोकर मारते हुए फरार होने की कोशिश कर रहा था। आखिरकार मालगांव चौक के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त घेराबंदी में 2 आरोपी हत्थे चढ़ गए ।

छत्तीसगढ़ क्राइम
ऐसे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
पुलिस की नाकाबंदी देखकर ड्राइवर तस्कर इनोवा से कूदकर जंगल की ओर भागा। कार में बैठे एक महिला और एक पुरुष को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। फरार तस्कर ने भागते समय पुल पर एक युवक और मालगांव में एक अन्य युवक को ठोकर मारी ।पुलिस की सर्चिंग टीम जंगल में फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस की बड़ी कामयाबी
सूत्रों के अनुसार, इनोवा क्रिस्टा में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि कुल 3 तस्कर माल लेकर आ रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। बरामद गांजे की सटीक मात्रा और कीमत का खुलासा पुलिस कुछ देर में करेगी।
जिले में नशे के खिलाफ अभियान
गरियाबंद पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस का दावा है कि यह अब तक की बड़ी कामयाबी में से एक है।