हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
इलाज या मौत का सौदा गरियाबंद के पेंड्रा गांव में झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से पुरुषोत्तम ध्रुव की मौत। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने बबलू टांडी और संजू राजपूत पर गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
गरियाबंद शनिवार को ग्राम पेंड्रा में दो झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही से 45 वर्षीय पुरुषोत्तम ध्रुव की मौत का मामला अब पुलिस कार्रवाई तक पहुंच गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

इलाज या मौत का सौदा
इलाज या मौत का सौदा झोला छाप डॉक्टरों की लापरवाही ने ले ली ग्रामीण की जान
पेंड्रा निवासी पुरुषोत्तम ध्रुव को पाइल्स की समस्या थी। इलाज के लिए उड़ीसा बॉर्डर से आए बबलू टांडी और संजू राजपूत ने बाकायदा 30 हजार रुपये लेकर इलाज का ठेका लिया। दो-दो बार रुपए वसूलने और इलाज के नाम पर ऑपरेशन करने के बाद पिछले शनिवार को उनकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज़
गरियाबंद जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुष्टि की है कि पुरुषोत्तम की मौत इलाज के दौरान हुए जख्मों और लापरवाही की वजह से हुई। डॉक्टरों की इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
कौन सी धाराएं?
गरियाबंद पुलिस ने दोनों ही आरोपियों पर गैरइरादतन हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर पुलिस ने बीएनएस की धारा 105 और 3(5) लगाई हैं।
आरोपी फरार, तलाश जारी
दोनों आरोपी बबलू टांडी और संजू राजपूत घटना को अंजाम देने के बाद से ही फरार बताए जा रहे है। गरियाबंद पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
गांव में अभी भी आक्रोश
गांव के लोगों का कहना है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टर मौत बांट रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही इस तरह के फर्जी डॉक्टरों पर रोक लगाई जाए।
यह भी पढ़ें …गरियाबंद में इलाज के नाम पर मौत झोलाछाप डॉक्टरों का 30 हज़ार वाला ठेका ऑपरेशन बना ज़िंदगी की आखिरी कीमत ।