दीपावली पर गरियाबंद में छलका जाम: 6 दिनों में पी गए इतने करोड़ की शराब, नया रिकॉर्ड बना ।

Photo of author

By Himanshu Sangani

हिमांशु साँगाणी/गरियाबंद

गरियाबंद दीपावली के अवसर पर गरियाबंद जिले में शराब की जमकर खपत हुई। पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, इस बार जिले के निवासियों ने 6 दिनों में कुल 6 करोड़ रुपये की शराब पी ली। जिले की 9 शराब दुकानों पर हुई इस बिक्री ने जिले में शराब की खपत के पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। इस साल की बिक्री पिछले साल से 47 लाख रुपये ज्यादा रही, जो लोगों में इस त्योहारी सीजन के दौरान शराब की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

सबसे अधिक बिक्री राजिम में, सबसे कम उरमाल में ।


राजिम में शराब की खपत सबसे अधिक दर्ज की गई, जहां कुल 2 करोड़ 84 लाख रुपये की शराब बिकी। वहीं, उरमाल में शराब की सबसे कम बिक्री हुई, जहां केवल 7 लाख 71 हजार रुपये की शराब की खपत हुई। इस आंकड़े ने शराब की खपत में शहरों के बीच के अंतर को भी उजागर किया है।

जिलेवार बिक्री के विस्तृत आंकड़े ।

राजिम: कुल 2,84,93,000 रुपये की बिक्री हुई, जिसमें देशी शराब 92,36,760 रुपये और अंग्रेजी/बियर 1,92,56,270 रुपये की बिक्री रही।

बासीन: कुल 1,01,56,930 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 75,64,940 रुपये और अंग्रेजी/बियर 25,91,990 रुपये की खपत हुई।

फिंगेश्वर: कुल 1,10,78,800 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 71,66,280 रुपये और अंग्रेजी/बियर 30,29,310 रुपये की खपत दर्ज की गई।

छुरा: कुल 69,97,470 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 39,68,160 रुपये और अंग्रेजी/बियर 30,29,310 रुपये की रही।

गरियाबंद: कुल 83,41,970 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 39,49,440 रुपये और अंग्रेजी/बियर 43,92,530 रुपये की खपत हुई।

मैनपुर: कुल 15,13,220 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 3,78,830 रुपये और अंग्रेजी/बियर 11,34,390 रुपये शामिल रहे।

सोनामुन्दी: कुल 25,50,060 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 14,63,340 रुपये और अंग्रेजी/बियर 10,86,720 रुपये की रही।

उरमाल: कुल 7,71,180 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 3,67,200 रुपये और अंग्रेजी/बियर 4,03,980 रुपये की रही।

अमलीपदर: कुल 10,67,580 रुपये की बिक्री, जिसमें देशी 3,01,590 रुपये और अंग्रेजी/बियर 7,65,990 रुपये की रही।जिले में इन साल कुल 5 करोड़ 78 लाख 97 हजार 680 रुपए की शराब बिकी तो पिछले साल 5 करोड़ 31लाख 03हजार 850 रुपए की शराब की बिक्री हुई थी ।

कृपया शेयर करें

लगातार सही खबर सबसे पहले जानने के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़े

Join Now

Join Telegram

Join Now

error: Content is protected !!