हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
पशु चिकित्सा शिविर गरियाबंद में जिला पशु चिकित्सालय द्वारा बरसात के मौसम में पशुओं को मौसमी और संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए गांव-गांव मुफ्त पशु चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। किसानों को टीकाकरण, दवा वितरण और उपचार की सुविधा मिल रही है।
गरियाबंद बरसात का मौसम आते ही इंसानों के साथ-साथ पशुओं पर भी मौसमी और संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है। लेकिन इस बार जिले के पशुपालकों के लिए राहत की खबर है। जिला पशु चिकित्सालय गरियाबंद के तत्वावधान में अंचल के हर गांव में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में न केवल बीमार पशुओं का इलाज हो रहा है बल्कि भविष्य में बीमारी से बचाव के लिए दवा और टीकाकरण भी किया जा रहा है।

पशु चिकित्सा शिविर
पशु चिकित्सा शिविर गांव-गांव पहुंच रही चिकित्सा टीम
अब तक रावणडिग्गी, खुर्सीपार, सढोली, तवरबाहरा, डोंगरीगांव, खरता और पारागांव में शिविर लगाए जा चुके हैं। इनमें सैकड़ों पशुपालक और उनके गौवंश, भैसवंश, बकरी, सूअर एवं मुर्गी जैसे पालतू पशु-पक्षी लाभांवित हुए हैं। आने वाले दिनों में जिले के हर गांव में यह शिविर लगाए जाने का प्रस्ताव है।
इलाज के साथ रोकथाम पर जोर
इन शिविरों में पशुओं को कृमिनाशक दवापान, किलनीनाशक छिड़काव, औषधि वितरण और उपचार की सुविधा दी जा रही है। खास बात यह है कि विकासखंड गरियाबंद के सभी गांवों में संक्रामक बीमारियों जैसे गलघोटू और एकटगिया का टीकाकरण पहले ही पूरा कर लिया गया है।
टीम ने जीता ग्रामीणों का भरोसा
शिविरों का संचालन उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. ओ.पी. तिवारी के मार्गदर्शन और चिकित्सालय प्रभारी डॉ. तामेश कंवर के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस अभियान में यशवंत साहू, परमेश्वर नाग, गिरीश यादव, नीलेश धीवर, देवेंद्र साहू, जागेश्वर नेताम, छत्रपाल कश्यप सहित पूरी टीम लगातार मेहनत कर रही है।
क्यों खास है यह पहल?
बरसात में पशुओं को होने वाली मौसमी बीमारियों से बचाव
ग्रामीणों को गांव के पास ही मुफ्त इलाज की सुविधा
पशुधन की सुरक्षा से किसानों की आय और आजीविका की गारंटी
स्वास्थ्य जागरूकता के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती
ग्रामीण अंचल में चल रहे इस पशु चिकित्सा अभियान ने किसानों के बीच भरोसा और उम्मीद दोनों जगाई है। आने वाले दिनों में जब शिविर हर गांव तक पहुंचेंगे, तो यह जिला पशु चिकित्सा सेवाओं की एक मिसाल बनकर सामने आएगा।
यह भी पढ़ें….छत्तीसगढ़ कैबिनेट पर संकट हाईकोर्ट में जनहित याचिका क्या 14 मंत्री असंवैधानिक? अगली सुनवाई तय ।