हिमांशु साँगाणी पैरी टाईम्स 24×7 डेस्क गरियाबंद
ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद पुलिस ने 55 ठिकानों पर दबिश देकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा, शराब और हथियार जब्त।
गरियाबंद रायपुर रेंज पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन निश्चय के तहत गरियाबंद जिले में बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने सुबह 4 बजे से शुरू हुई सर्चिंग में 55 स्थानों पर दबिश दी और नशे के कारोबार में लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ऑपरेशन निश्चय
ऑपरेशन निश्चय गिरफ्तारी और जब्ती
गिरफ्तार आरोपी – 11
NDPS एक्ट – 7
आबकारी एक्ट – 3
आर्म्स एक्ट – 1
जब्ती में शामिल
गांजा, शराब और धारदार हथियार
नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा
ऑपरेशन निश्चय का असर
गरियाबंद में दबिश – 55 स्थान
नशे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई
युवाओं को नशे से बचाने का पुलिस का संकल्प
छोटे पैडलर्स और गली-मोहल्लों में नशा बेचने वालों पर फोकस
रेंज स्तर पर संयुक्त कार्रवाई
इस अभियान में कुल 5 जिलों में एक साथ छापेमारी की गई। रायपुर रेंज की 143 टीमों में 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हुए। कुल 100 आरोपी NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किए गए।
पुलिस का संदेश
रायपुर रेंज पुलिस ने स्पष्ट किया है कि
नशे के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय लगातार जारी रहेगा।
अंतर्राज्यीय और अंतरजिला नेटवर्क को ध्वस्त करने तक कार्रवाई थमेगी नहीं।
युवाओं को नशामुक्त और सुरक्षित भविष्य देने का यह निर्णायक कदम है।
यह भी पढ़ें...रानू साहू मामला तुलसी गांव की तुलसी संपत्तियों पर पीडब्ल्यूडी की नजर अब होगा हिसाब-किताब ।